अपडेटेड 13:26 IST, July 11th 2024
मास्टर साहब की मटरगश्ती... 6 घंटे के स्कूल टाइम में सवा घंटे खेला कैंडी क्रश, DM ने यूं खोली पोल
यूपी के संभल में सरकारी मास्टर साहब की करतूत सामने आई है। 6 घंटे की नौकरी में बच्चों को पढ़ाने के समय टीचर मोबाइल पर कैंडी क्रश खेलते थे।

Sambhal Teacher Playing Candy Crush: यूपी के संभल में सरकारी मास्टर साहब की करतूत सामने आई है। 6 घंटे की नौकरी में बच्चों को पढ़ाने के समय टीचर मोबाइल पर कैंडी क्रश खेलते थे। इसके अलावा वो दिन भर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते थे। डीएम के निरीक्षण में इन सहायक अध्यापक की पोल खुल गई है।
दरअसल हुआ ये कि संभल जिले में डीएम शरीफपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि टीचर प्रेम गोयल बड़ी फुरसत में अपने काम को ताक पर रखकर मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेल रहे थे। डीएम ने फौरन टीचर का मोबाइल कब्जे में लिया और जब चेक किया तो हैरान हो गए।
सवा घंटे खेला कैंडी क्रश, ढाई घंटे चलाया फेसबुक-इंस्टाग्राम
मोबाइल चेक किए जाने के बाद पता चला कि प्रेम गोयल ढाई घंटे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब को चलाने में बिताते हैं। इसके अलावा सवा घंटा वो कैंडी क्रश खेलते हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फिलहाल टीचर को निलंबित कर दिया है।
चेक की हुई कॉपियों में निकली खूब गलतियां
डीएम ने स्कूल में शिक्षकों द्वारा जांची गई गृह पुस्तिकाओं को खुद चेक किया। डीएम ने क्लास के 6 छात्रों की कॉपियों के 6 पेज चेक किए तो शिक्षक द्वारा चेक की गई कॉपियो के 6 पेज में 95 गलतियां मिलीं। इसको लेकर उन्होंने टीचरों को फटकार भी लगाई।
स्कूल की दशा देखकर डीएम ने कहा कि स्कूल की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से इसमें सुधार किया जाना चाहिए। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
पब्लिश्ड 13:26 IST, July 11th 2024