अपडेटेड 8 September 2025 at 13:00 IST

'दिल्ली सरकार बनी फुलेरा...', CM रेखा गुप्ता की मीटिंग में दिखे पति मनीष तो AAP ने उठाया सवाल, अब BJP का आया करारा जवाब

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक सरकारी बैठक उनके साथ नजर आए, जिसके बाद AAP ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। दिल्ली सरकार की तुलना 'फुलेरा पंचायत' से कर दी ।

Follow : Google News Icon  
CM Reakha Gupta
CM रेखा गुप्ता की मीटिंग में दिखे पति मनीष | Image: X

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर दिल्ली में नई सियासी बहस छिड़ गई है। रविवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सरकारी बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ उनके पति मनीष गुप्ता की मौजूदगी को लेकर विपक्षी पार्टी AAP ने सवाल उठाया है। रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए AAP ने दिल्ली सरकार को 'फुलेरा पंचायत' करार दे दिया। अब आम आदमी  के पार्टी के आरोपों पर BJP की तीखा प्रतिक्रिया आई है।


दरअसल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को लेकर वेब सीरीज 'पंचायत' के काल्पनिक गांव 'फुलेरा' से जोड़ते हुए तंज कसा। उन्होंने एक्‍स पर बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार अब फुलेरा पंचायत बन गई है।” AAP का कहना है कि जिस तरह वेब सीरीज में महिला प्रधान के पति अनौपचारिक रूप से सत्ता का इस्तेमाल करते दिखाए गए, वैसी ही स्थिति अब दिल्ली में देखने को मिल रही है।

सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता पर बोला हमला

सौरभ भारद्वाज ने अपने पोस्ट में लिखा है-जैसे फुलेरा की पंचायत में महिला प्रधान के पति प्रधान की तरह काम करते थे , आज दिल्ली में CM के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं । हमने पहले भी बताया था कि CM आले पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते हैं, अधिकारियों के साथ मीटिंग और इंस्पेक्शन करते हैं।  ये पूरी तरह से असंवैधानिक है। देश की राजधानी में प्रजातंत्र और संविधानिक व्यवस्था का इस तरह मज़ाक़ बनाया जा रहा है। परिवारवाद पर पानी पी-पी कर कांग्रेस को गालियों देने वाली भाजपा बयाये- ये परिवारवाद नहीं है तो क्या है?

AAP के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

AAP के आरोपों पर बीजेपी का भी पलटवार आया है। दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, "मनीष गुप्ता केवल सीएम के पति ही नहीं, बल्कि शालीमार बाग के लिए एक समाजसेवी के तौर पर काम कर रहे हैं। वे स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे। बैठक में कुछ निवासी भी मौजूद थे, यह सिर्फ अधिकारियों के लिए नहीं थी।" खुराना ने AAP पर पलटवार करते हुए कहा, "AAP हताशा में बयानबाजी कर रही है। सीएम और उनके पति उसी क्षेत्र में रहते हैं, तो उनकी मौजूदगी में गलत क्या है?"

Advertisement

कहां हुई थी बैठक

यह बैठक शालीमार बाग में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों की नियमित निगरानी करें और तय समय सीमा में विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। लेकिन बैठक में मनीष गुप्ता की मौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए।
 

यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, खतरे के निशान से नीचे पहुंची यमुना

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 13:00 IST