अपडेटेड 2 May 2025 at 15:02 IST

CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों को दिया बड़ा तोहफा, 400 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी; प्रदूषण नियंत्रण के साथ ये हैं खूबियां

दल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'देवी' योजना के तहत 400 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी दिखाई।

Follow : Google News Icon  
CM Rekha Gupta flagged off 400 e-buses
CM रेखा गुप्ता ने 400 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी | Image: X/ANI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज, 2 मई को दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने 'देवी योजना' के तहत 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सरकार की ओर से एक कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार की इस साल के अंत तक और 2080 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतराने की योजना है।


दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से किए वादे को पूरा करने में जुटे हैं। बिजली, पानी, सड़क हर दिशा में काम किया जा रहा है। इस कड़ी में परिवहन की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाते ई-बसों की शुरुआत की है। शुक्रवार को दिल्लीवालों को सरकार की ओर से एक और तोहफा मिला। सीएम रेखा गुप्ता ने आज 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान

CM रेखा गुप्ता ने 400 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी

दल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'देवी' (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) योजना के तहत कुशक सेवा नगर स्थित कुशक नाला DTC बस डिपो से 400 ई-बसों का लोकार्पण किया। इस दौरान बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। प्रदूषण पर कंट्रोल और परिवहन की दिशा में सरकार का यह बड़ा कदम है।

 साल के अंत तक 2080 बसें लाने की योजना

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, यह दिल्ली की जनता के लिए एक बहुत ही अच्छा और सुंदर उपहार है। आज हमने दिल्ली की जनता को 400 'देवी' ई-बसें सौंपी हैं। इससे दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को लाभ मिलेगा, दिल्ली का प्रदूषण स्तर कम होगा और यह बहुत सुरक्षित बस है। एक बहुत बड़ी सुविधा दिल्ली की जनता के लिए है। आज हमने 400 बसें दी हैं और इस साल के अंत तक 2080 बसें दिल्ली की जनता को मिले, इसके तहत हम काम कर रहे हैं।

Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण के साथ ये हैं खूबियां

वहीं, बस की खुबियों के बारे में बताते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, इलेक्ट्रिक व्हीकल की वजह से प्रदूषण की कोई संभावना नहीं है। ये लो फ्लोर बस है और इ इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें व्हील चेयर वाला व्यक्ति भी अपनी चेयर के साथ सफर कर सकता है। ये लो फ्लोर बस है।बस में कैमरा और पैनिक बंटन है। किसी परेशानी की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM के साथ मंच पर आए INDI अलायंस के दो लीडर; मोदी बोले- एक तो मजबूत पिलर

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 15:02 IST