अपडेटेड 5 April 2025 at 10:49 IST

CM Rekha Gupta: नवरात्रि में अष्टमी के दिन CM रेखा गुप्ता ने किया कन्या पूजन, बेटियों को बड़े सपने देखने को कहा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में 'कन्या पूजन' किया।

Follow : Google News Icon  
CM रेखा गुप्ता ने किया कन्या पूजन
CM रेखा गुप्ता ने किया कन्या पूजन | Image: ANI

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर राजधानी में आस्था और संस्कार का सुंदर संगम देखने को मिला, जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में 'कन्या पूजन' किया। फूलों और रंगोलियों से सजे विद्यालय परिसर में सीएम ने बच्चियों के पांव धोकर, चुनरी ओढ़ाकर और उन्हें भोजन कराकर माता के रूप में सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बेटियों से संवाद करते हुए उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला भी दिया। उन्होंने कहा कि 'नवरात्रि का कन्या पूजन केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बेटियों के सम्मान और समाज में उनके योगदान की स्वीकृति है।' 

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना 

आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को योजना का लाभ मिलेगा और करीब एक लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच समझौते के तहत इस योजना के तहत राजधानी में पात्र लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 2,144 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले पखवाड़े तक एक लाख से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना पहले से देशभर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत दे रही है, अब दिल्ली में भी इसे लागू करने से लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।

अंत्योदय अन्न योजना क्या है?

AAY वर्ष 2000 में शुरू की गई एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य सबसे गरीब परिवारों को अत्यधिक रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। इसे सबसे पहले राजस्थान में लागू किया गया था। इस योजना के तहत, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने के बाद सरकार उन्हें अत्यधिक रियायती दरों पर 35 किलोग्राम तक चावल और गेहूं खरीदने की अनुमति देती है। चावल के लिए 3 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं के लिए 2 रुपये प्रति किलोग्राम लिए जाते हैं।

Advertisement


दिल्ली में लागू नहीं की गई थी आयुष्मान भारत योजना

बता दें नेशनल हेल्थ मिशन 2017 की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं किया गया था। इस योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, Integrated Diagnostic Facilities, पीएमजेएवाई और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शामिल हैं। 26 साल से ज्यादा समय के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने वाली बीजेपी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें : BMW से रेस, जांच एजेंसी वाला स्‍टीकर, इनोवा ने बाइक सवार को रौंदा- VIDEO

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 10:49 IST