अपडेटेड 5 April 2025 at 13:44 IST

BMW से रेस, फुल स्‍पीड, जांच एजेंसी वाला स्‍टीकर...भारत सरकार लिखी इनोवा कार ने बाइक सवार को रौंदा; कंपा देगा मौत का VIDEO

BMW और इनोवा दोनों गाड़ियां की स्पीड 100 के ऊपर थी, उदयविला गेस्ट हाउस से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे बाइक सवार को इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur Hit and Run Case :  किदवई नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लग्जरी कार BMW और इनोवा गाड़ी की रेस चल रही थी, इस दौरान इनोवा ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा राष्ट्रीया इंटर कॉलेज के सामने हुआ, जहां बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हिट एंड रन की यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गई, जिसमें इनोवा सवार युवक टक्कर मारने के बाद फरार होते दिखे। जिसके बाद पुलिस ने तुंरत जांच शुरू की और इनोवा चालक को हिरासत में लिया। रेस लगा रही बीएमडब्ल्यू और इनोवा सवार रईसजादे ने बाइक सवार को उड़ा दिया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।

किदवई नगर-संजय वन रोड पर हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे संजय वन पुलिस चौकी के पास BMW कार और सफेद रंग की इनोवा राष्ट्रीया इंटर कॉलेज की ओर तेज रफ्तार से मुड़ीं। दोनों गाड़ियां की स्पीड 100 के ऊपर रही होगी। दोनों आपस में रेस कर रहे थे।

उदयविला गेस्ट हाउस से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे बाइक सवार को इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार हवा में उछला और सड़क पर करीब 10 मीटर घिसटते हुए किनारे खड़ी कार से जा टकराया।

Advertisement

वहीं कार में सो रहा चालक कबीर धमाके की आवाज सुनते ही उठ गया। उसने देखा कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग निकले। नीचे उतरकर देखा तो खून से लथपथ बाइक सवार कार के नीचे पड़ा था। सूचना पर किदवई नगर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। मृतक युवक की पहचान किदवई नगर एच ब्लॉक निवासी 42 साल के नवीन गुप्ता के रूप में हुई।

ट्रक चालक ने 3 लोगों को मारी टक्कर

मोड़ स्थित बढ़पुरा ब्लॉक कार्यालय के सामने ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक ठेला चलाने वाला और बाइक सवार शामिल है। गांव बीधुपुरा निवासी अजय ठेले पर गन्ने का जूस बेचने का कार्य करता है। गुरुवार देर रात कालीबांह मंदिर मेला से अपने घर जा रहा था। तभी इटावा की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने उसके ठेले में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ने सामने से आ रहे भिंड थाना फूप के गांव निवुआ चौकी निवासी उदल प्रसाद की बाइक में भी टक्कर मार दी। इसमें उदल प्रसाद गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BREAKING: भूकंप के तेज झटके से कांप उठी इस देश की धरती, 7.2 थी तीव्रता

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 09:14 IST