अपडेटेड 21 August 2025 at 07:51 IST

Delhi CM Attack: CM रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी की देर रात हुई जज के घर में पेशी, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर राजेश भाई खिमजी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में आरोपी राजेश खिमजी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। देर रात जज के आवास पर आरोपी की पेशी हुई।

Follow : Google News Icon  
cm rekha gupta attacked
cm rekha gupta attacked | Image: Republic/x

Delhi CM Attack Update: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार, 21 जुलाई को हमला हुआ था। यह हमला उनके निजी आवास पर जनसुनवाई के दौरान किया गया था। हमलावर को तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने देर रात हमलावर को जज के घर पर पेश किया, जिसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी 41 साल के राजेश भाई खिमजी को देर रात जज के घर पर पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी की रिमांड की मांग की जिसके बाद जज ने राजेश खिमजी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस अपनी रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करेगी और पता करने की कोशिश करेगी की आखिरकार इस हमले की पीछे क्या साजिश थी?

5 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी राजेश भाई खिमजी 

आरोपी राजेश भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (1) के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपी राजेश पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने (धारा 132 BNS) और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (धारा 221 BNS) की धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 5 दिन की रिमांड के दौरान खुफिया ब्यूरो (IB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें भी आरोपी राजेश से पूछताछ करेगी।

रेखा गुप्ता के आवास पर क्या हुआ था?

बता दें कि सीएम रेखा गुप्‍ता 20 अगस्त को अपने निजी आवास पर कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थीं, उसी दौरान एक शख्स अपनी शिकायत लेकर अंदर आया। जैसे ही अपनी शिकायत लेकर वो रेखा गुप्ता के पास पहुंचा अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसके हाथ में कुछ कागज थे और वो कुछ स्‍लोगन चिल्ला रहा था। सूत्रों के मुताबिक, जबतक सुरक्षाकर्मी उसके पास तक पहुंचते  हमलावर ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा और फिर आगे बढ़कर उन्हें धक्का दे दिया। टक्कर लगने से रेखा गुप्ता नियंत्रण खो बैठीं, लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से वे गिरने से बच गईं। इतने देर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

Advertisement

हिस्‍ट्रीशीटर है दिल्ली सीएम पर हमला का आरोपी 

वहीं, जैसे-जैस जांच आगे बढ़ रही है आरोपी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि राजेश भाई का आपराधिक इतिहास रहा है। वो गुजरात के राजकोट का हिस्‍ट्रीशीटर है। उसके उपर 6 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो घर पर भी मारपीट करता है। अपनी मां-पत्नी पर भी हाथ उठा देता है। उसकी मां ने बताया, ‘उसका दिमाग खराब है, वो किसी को भी मार देता है। मुझे भी कई बार मारा है। घर में सभी के साथ झगड़ा करता है, पत्नी को भी मारता है।’

यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजकोट से कैसे पहुंचा दिल्ली?
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 07:51 IST