पब्लिश्ड 12:33 IST, February 4th 2025
Delhi Weather: दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश, दिनभर बूदांबादी पड़ने के आसार; जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर रातभर हल्की बारिश हुई और मौसम विभाग ने मंगलवार को भी आंधी एवं बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है और सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 249 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Today Weather: कहीं खिलेगी धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD का अलर्ट; जानिए किन राज्यों में बरसेंगे बदरा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:33 IST, February 4th 2025