अपडेटेड 25 September 2025 at 16:59 IST
फर्जी ट्रस्ट के जरिए जमीन घोटाला, बाथरूम के बाहर CCTV और एक्सेज चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल पर... परत दर परत खुल रहा काला चिट्ठा
Swami Chaitanyananda saraswati पर दिल्ली पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मठ की जमीन घोटाले के गंभीर आरोपों में शिकंजा कसा है। आरोप है कि चैतन्यानंद ने हॉस्टल और कैंपस में लगे CCTV कैमरों का कंट्रोल अपने फोन पर रखा था। लड़कियों के बाथरूम के बाहर लगे CCTV की फुटेज भी उनके फोन पर उपलब्ध थी।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट कॉलेज में डर्टी गेम के मास्टरमाइंड स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। चैतन्यानंद पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मठ की जमीन से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब मठ के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने चैतन्यानंद के खिलाफ FIR दर्ज कराई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।
आरोप है कि चैतन्यानंद ने हॉस्टल और कैंपस में लगे CCTV कैमरों का कंट्रोल अपने फोन पर रखा था। खास तौर पर लड़कियों के बाथरूम के बाहर लगे CCTV की फुटेज भी उनके फोन पर उपलब्ध थी, जिसे वो नियमित रूप से देखा करता था। पुलिस जांच में पता चला कि सभी CCTV फुटेज डिलीट कर दी गई हैं। हालांकि, पुलिस अब DVR से फुटेज रिकवर करने की कोशिश कर रही है।
सभी लड़कियां अपने घर लौटी
इस गंदे खेल का मास्टमाइंड चैतन्यानंद फरार है, उनका मोबाइल बंद है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्राओं ने अपनी FIR में एक BMW कार का जिक्र किया है, जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। मठ की जमीन पर बने हॉस्टल में 75 लड़कियों के रुकने की व्यवस्था है। अब हॉस्टल पूरी तरह खाली है, सभी लड़कियां अपने घर लौट चुकी हैं।
जमीन घोटाले के आरोप
चैतन्यानंद पर DDA द्वारा दक्षिणाम्नाय श्री शारदा पीठम को आवंटित वसंत कुंज के प्लॉट नंबर 7 को फर्जी ट्रस्ट के नाम करने की साजिश रचने का आरोप है। रिपब्लिक भारत की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, मठ की जमीन को कई कंपनियों को फर्जी लीज पर देकर हर महीने 40 लाख रुपये से ज्यादा का गबन किया गया।
Advertisement
- Avalon Information Systems Pvt. Ltd.: ₹4.95 लाख/माह (31.08.2020)
- Ebro India Pvt. Ltd.: ₹26.21 लाख/माह (28.09.2022)
- Cement Manufacturers Association: ₹27.27 लाख/माह (15.01.2024)
- Reliance Infrastructure Ltd.: ₹12.48 लाख/माह (16.10.2024)
- Vedica Foundation: ₹26 लाख/माह (10.12.2024)
संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन
YES Bank के खाते (SRISIIM Research Foundation H.Q.) में अप्रैल से अगस्त 2025 तक करोड़ों रुपये की संदिग्ध ट्रांजेक्शन की गईं। विशेष रूप से Reliance Infrastructure से हर महीने किराए के रूप में रकम क्रेडिट की गई।
- 3 अप्रैल: 13,37,800 रुपये
- 9 मई: 14,21,948 रुपये
- 31 मई: 12,66,400 रुपये
- 30 जून: 12,66,400 रुपये
- 31 जुलाई: 12,66,400 रुपये
इसके साथ ही भारी डेबिट्स भी दर्ज किए गए, जिनमें शामिल हैं-
Advertisement
- 9 अप्रैल: 11,00,000 रुपये – Sri Sharda Institute
- 11 अप्रैल: 1,00,000 रुपये – Swami Chaitananyananda
- 15 मई: 8,92,500 रुपये – Sri Sharda Institute
- 9 जून: 10,00,000 रुपये – Sri Sharda Institute
- 4 जुलाई: 6,40,000 रुपये – Sri Sharda Institute
- 11 अगस्त: 5,00,000 रुपये – Ajay Burman
- 16 अगस्त: 3,00,000 रुपये – Ajay Burman
दिल्ली पुलिस ने इस बड़े घोटाले को सामने लाने के लिए कार्रवाई शुरू करदी है। मठ ने BNSS की धारा 106 के तहत बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट को फ्रीज करने की मांग की है। पुलिस ने संदिग्ध खातों को सील करने और रकम फ्रीज करने की सिफारिश की है। चैतन्यानंद की तलाश में छापेमारी जारी है, लेकिन उनकी फरारी और मोबाइल के बंद होने से जांच में चुनौतियां आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने करोड़ों के इस जमीन घोटाले को पकड़ने के लिए बैंक खातों की तुरंत सीलिंग और रकम फ्रीज करने की सिफारिश की है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 16:59 IST