अपडेटेड 13 March 2025 at 19:44 IST
BREAKING: दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके में गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल की 24 गाड़ियां
दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके के एक गोदाम में आग लगने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
- भारत
- 2 min read

Delhi fire news: दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके के एक गोदाम में आग लगने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दमकर की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
ज्यादा मिली जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
दिल्ली में 2 जगह लगी आग
इसके अलावा दिल्ली में आग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली का सेंटर प्वाइंट कनॉट प्लेस में भी आग लगने की खबर मिली, इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी, मिली जानकारी के मुताबिक, आग ओखला के बालाजी धर्म कांटा के पास एक गोदाम में लगी। गोदाम के पहली और दूसरी मंजिल पर आग फैल गई। आग के बाद धुएं का गुबार आसमान में देखने को मिला। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची।
एलपीजी सिलेंडर लीक होने से लगी आग
इससे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस के बिक्गाने बिरयानी रेस्तरां में आग लग गई, जिसमें 6 लोग आग में जुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि, DFS ने पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर सूचना मिलने के बाद दमकल के 6 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां के रसोईघर में एलपीजी सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई और घायलों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग बूझने को लेकर कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 19:05 IST