sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 23:13 IST, February 4th 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को बंद रहेगा पुस्तक मेला

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के कारण मौजूदा नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला बुधवार को बंद रहेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
New Delhi World Book Fair
New Delhi World Book Fair | Image: New Delhi World Book Fair

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के कारण मौजूदा नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) बुधवार को बंद रहेगा।

भारत मंडपम में आयोजित किये जा रहे इस मेले की शुरुआत एक फरवरी को हुई थी और इस दौरान एक गणतंत्र के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला जा रहा है। इस वर्ष इसका विषय ‘रिपब्लिक ऐट 75’ है।

एनडीडब्ल्यूबीएफ के आयोजक एनबीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला पांच फरवरी को बंद रहेगा। इस बंद के फलस्वरूप हमारे आगंतुक, कर्मचारी और भागीदार अपना वोट डाल सकेंगे और अपना नागरिक कर्तव्य निभा सकेंगे।’’

उसने बताया कि यह मेला फिर छह फरवरी को शुरू होगा तथा नौ फरवरी तक चलेगा। अब यह यह मेला पूर्वाह्न 10 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। फ्रांस, कतर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कोलंबिया सहित 50 देशों के लेखक और वक्ता एनडीडब्ल्यूबीएफ 2025 में भाग लेने वाले हैं, जिसमें रूस को मेले के ‘केंद्र राष्ट्र’ के रूप में नामित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल पर नई मुसीबत, हरियाणा के दर्ज हुई FIR

अपडेटेड 23:13 IST, February 4th 2025