अपडेटेड 2 August 2024 at 12:04 IST
BREAKING: दिल्ली के पॉश इलाके में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरातफरी, खाली कराया परिसर
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी ये धमकी मेल के जरिए मिली है।
- भारत
- 2 min read

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी ये धमकी मेल के जरिए मिली है। मेल में लिखा है कि स्कूल में बम लगा दिया है। मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने परिसर को खाली करा दिया। पुलिस को भी मेल की जानकारी दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल में एक ईमेल आया है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था। अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है, कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ान की धमकी मिली। स्कूल परिसर में बम होने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी। मगर गहन जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई, क्योंकि स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ईमेल के जरिए बम की धमकी
घटना के सबंध में पुलिस ने बताया कि स्कूल को आधी रात के आसपास यह ईमेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल वहां पहुंचा और उन्होंने स्कूल परिसर की गहन जांच की, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
Advertisement
स्कूल में बम कि तलाश के लिए श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया था। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। मेल किसने भेजा और इसके पीछे क्या मकसद था इसकी भी जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 10:19 IST