Advertisement

अपडेटेड 5 June 2025 at 18:54 IST

Greater Noida Traffic Chaos: बिसरख-गौर चौराहा मार्ग हुआ बंद, 6-लेन अंडरपास के चलते डायवर्जन लागू; जानें- नया रूट

चार मूर्ति चौक पर अंडरपास निर्माण कार्य के चलते बिसरख-गौर चौराहा मार्ग को बंद कर दिया गया है। अब घर से निकलें से पहले नए रूट से अपडेट हो जाएं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Gaur city underpass
Gaur city underpass | Image: Social Media/X

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण के चलते जाम की समस्या आम हो गई। दफ्तर से घर और घर से दफ्तर जानें वाले लोगों को हर दिन इस समस्या से जुझना पड़ता है। अब ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। 6-लेन अंडरपास निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।  इस फैसले से लोगों को जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिल सकती है।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहों में एक चार मूर्ति चौक पर अंडरपास निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मगर निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को हर दिन भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। लोग घंटों-घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं। अब इससे निजात दिलाने के लिए  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख चौक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क यानी मेन कैरिज-वे पर भी कार्य आरंभ कर दिया है।

मेन रोड वाहनों के लिए हुआ बंद 

प्राधिकरण ने लगभग 150 मीटर पहले से मेन रोड को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को वैकल्पिक रूप से चौड़ी की गई सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। सूरजपुर से बिसरख होकर चार मूर्ति चौक जाने वाले मेन कैरिज वे को 150 मीटर पहले वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। यानि की अब नोएडा, गाजियाबाद, प्रताप विहार और गौर सिटी की ओर जाने वाली गाड़ियां अब सर्विस रोड से होकर जा सकते हैं।

सर्विस लेन से होकर जाएगी गाड़ियां

हिंडन पार करने के बाद यू-टर्न लेकर सर्विस लेन से NH-24, गाजियाबाद और गौर सिटी की तरफ बढ़ सकते हैं। वहीं, चार मूर्ति पुलिस चौकी के पास से बाईं ओर मुड़कर गाड़ियां मेन रोड पर आ सकती हैं, जिससे की ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।

डेढ़ साल में तैयार होगा प्रोजेक्ट

बता दें कि 60 मीटर चौड़ी रोड के समानांतर बनाया जा रहा यह अंडरपास दोनों दिशाओं में 350 मीटर लंबा होगा। इसकीअनुमानित लागत लगभग 92 करोड़ रुपये है और निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अधिकारियों को उम्मीद है कि कार्य एक साल में ही पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी लगातार प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर हजारों वाहन चालकों की परेशानी कम होगी। प्राधिकरण ने वाहन चालकों से अपील की है कि जब तक मुख्य मार्ग बंद है, डायवर्जन का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: Business Idea: ऑटो वाले के आइडिया ने MBA को कर दिया फेल

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 18:11 IST