अपडेटेड 4 August 2025 at 23:30 IST

गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपी दिल्‍ली, बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क मर्डर के आरोपी को किया छलनी; CCTV खंगाल रही पुलिस

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। बाइक सवार हमलावरों ने मोहित नाम के एक शख्स को गोली मार दी और बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

Follow : Google News Icon  
bike borne attackers fired several rounds in dwarka mor murder accused shot
गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपी दिल्‍ली, बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क मर्डर के आरोपी को किया छलनी; CCTV खंगाल रही पुलिस | Image: Pixabay

Delhi Crime: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। बाइक सवार हमलावरों ने मोहित नाम के एक शख्स को गोली मार दी और बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के पीछे गैंगवॉर के आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक द्वारका के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम फायरिंग की वारदात से इलाके में हड़कंप है। शाम करीब 6:23 बजे तारक अस्पताल पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को जांच शुरू की। पुलिस जांच में मोहित नाम के व्यक्ति को गोली मारे जाने की बात सामने आई। 28 वर्षीय मोहित कबूलपुर घिटौली, जिला रोहतक का रहने वाला है जिसे तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है।

जिसे लगी गोली उसपर दर्ज है हत्या का केस

फायरिंग के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वे अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घायल को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल मोहित पर पहले से दो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है।हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस ने कई टीमें जुटी हुई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जिसने वहां से साक्ष्य हासिल किए। वहां से टीम को कई खोखे मिले हैं। जांच करने पर पता चला कि मोहित पर पहले से ही एक हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं।

Advertisement

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही युवक की हालात में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

हाल ही में हुई थी गोलीबारी

दिल्ली में ये गोलीबारी का कोई पहला मामला नहीं है। बीते शुक्रवार को ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई थी। रात करीब 11 बजे गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज गया। एक पुरानी रंजिश में पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था।

इसे भी पढ़ें- पूरा खोल दिया पाशा...ओवल में मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के मुरीद हुए ओवैसी, हैदराबादी स्‍टाइल में की तारीफ; VIDEO भी किया शेयर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 23:30 IST