अपडेटेड 4 August 2025 at 20:17 IST
पूरा खोल दिया पाशा...ओवल में मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के मुरीद हुए ओवैसी, हैदराबादी स्टाइल में की तारीफ; VIDEO भी किया शेयर
ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
- भारत
- 3 min read

Asaduddin Owaisi Praise Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सिराज की गेंदबाजी की हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सिराज के परफॉर्मेंस के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने खास हैदराबादी अंदाज में सिराज को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पूरा खोल दिया पाशा!" यानी सिराज ने पूरी ताकत झोंक दी और कमाल का प्रदर्शन किया।
ओवैसी ने X पर लिखा, "हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!" ओवैसी ने इसके साथ सिराज के जश्न का वीडियो भी शेयर किया। आपको बता दें कि सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए। उन्होंने श्रृंखला में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे।
हैदराबाद में ही हुआ है सिराज का जन्म
इससे पहले भी ओवैसी सिराज की तारीफ करते रहे हैं। वह कई मौकों पर सिराज को मेहनती और देश का गर्व बता चुके हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज तेलंगाना राज्य से आते हैं और उनका जन्म हैदराबाद में ही हुआ है। यहां उनके पिता ऑटो चालक रहे हैं। सिराज को टी20 विश्व कप के बाद हैदराबाद तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद मिला था। सिराज को टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद इनाम के तौर पर यह नौकरी मिली थी।
Advertisement
मैच के बाद क्या बोले मोहम्मद सिराज?
मैच के बाद जब सिराज ने कहा कि 'असंभव' शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है। उनका कहना था कि वह हमेशा से इस बात में यकीन करते आए हैं कि वह भारत के लिए आखिरी टेस्ट किसी भी मोड़ पर जीत सकते हैं और उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत में से एक को अंजाम दिया है। सिराज के शब्दों में, 'मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया और 'बिलीव' इमोजी वाला वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह कर दिखाऊंगा।' सिराज ने जियो हॉटस्टार के लिए मैच के बाद की बातचीत में दिनेश कार्तिक से कहा, 'मुझे हमेशा से लगता था कि मैं किसी भी मोड़ पर मैच जीत सकता हूं, और आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया।'
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 20:17 IST