अपडेटेड 25 February 2025 at 12:17 IST
Ayushman Bharat Yojana: अब दिल्ली वालों को भी मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज, क्या हैं शर्तें और कैसे करें अप्लाई?
PMJAY के लागू होते ही दिल्ली की जनता इस योजना का लाभ उठा पाएगी और इसके तहत 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा।
- भारत
- 3 min read

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत की लेकिन यह दिल्ली में लागू नहीं हो सकी थी। लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद इसे राजधानी में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब PMJAY के लागू होते ही दिल्ली की जनता इस योजना का लाभ उठा पाएगी और इसके तहत 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा।
PMJAY योजना के लागू होने के बाद दिल्ली के लोग इसका कार्ड बनवा पाएंगे। आयुष्मान योजना के तहत दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा। ऐसे में आईए जानते हैं कि इस योजना के तहत क्या फायदे मिलेंगे और इसके लिए कैसे अप्लाई किया जाएगा।
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना?
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा दिलाना है। केंद्र की इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा देती है जिसका फायदा परिवार के किसी भी सदस्य को मिल सकता है।
10 लाख तक का इलाज फ्री
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के परिवारों को 5 लाख तक फ्री इलाज मिलता है। दिल्ली की नव-निर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को दोगुनी खुशखबरी देते हुए घोषणा की कि इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज कराया जा सकता है। इसके तहत 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख का कवरेज केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा।
Advertisement
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद क्या मैं योग्य हूं’ के ऑप्शन पर जाएं।
- फिर अपना नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा जिसे आप डाल दें।
- अगले स्टेप में नाम, राज्य, उम्र, परिवार के सदस्य और इनकम बताएं।
- ऊपर की सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप को मालूम पड़ जाएगा की आप इस योजना का लाभ उठाने के योग्य हैं या नहीं।
- इसके अलावा आप योजना और उसकी पात्रता के बारे में जानने के लिए 14555 पर कॉल कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं। यहां अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरीफाई करें। फिर फैमिली सर्टिफिकेट की डिटेल भर दें। इसके बाद आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा लें।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 12:17 IST