अपडेटेड 21 February 2025 at 16:29 IST
BREAKING: होली से पहले दिल्ली वालों के लिए CM रेखा गुप्ता देंगी खुशखबरी, मिलेगा फ्री सिलेंडर; जल्द हो सकता है ऐलान
CM रेखा गुप्ता दिल्ली वालों को त्योहारों पर फ्री सिलेंडर देने की घोषणा कर सकती हैं। पहली दिल्ली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: दिल्ली की कुर्सी संभालते ही रेखा गुप्ता बीजेपी के चुनावी वादों को जमीन पर उतारने में लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में रेखा गुप्ता का ताबड़तोड़ एक्शन देखा गया है। कई बड़े ऐलान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कर चुकी है। फिलहाल होली का गिफ्ट भी रेखा गुप्ता ने तय कर लिया है, जो पूरी दिल्ली को जल्द मिल सकता है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार की एक अहम बैठक हुई है, जिसमें होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर को लेकर निर्णय लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि त्योहार पर फ्री सिलेंडर देने के लिए बैठक में ड्राफ्ट तैयार किया गया। त्योहारों के अलावा गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि जल्द दिल्ली कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी, जिसमें इन योजनाओं का ऐलान किया जाएगा।
दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में क्या फैसला हुआ?
पिछले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटे बाद रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की और दो प्रमुख निर्णयों की घोषणा की। पहली घोषणा 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू करना और दूसरी घोषणा विधानसभा की पहली बैठक में 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट को पेश करना। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिपरिषद के विभागों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र की प्रमुख योजना को लागू करेगी। ये बीजेपी का चुनाव से पहले का वादा था, जिसने योजना को लागू न करने के लिए AAP सरकार पर निशाना साधा था।
लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे- रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने कहा, 'पहली कैबिनेट बैठक में, हमने दो एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें पारित किया। हम लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार टॉप-अप का भुगतान करेगी और केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना के वादे पर रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार अपना एजेंडा तय करेगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 16:29 IST