अपडेटेड 24 November 2025 at 11:22 IST

Delhi: प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस पर मिर्च स्प्रे से हमले पर बड़ा एक्शन, 15 गिरफ्तार; नक्सली हिडमा के समर्थन में भी हुई नारेबाजी

India Gate Protest: दिल्ली के इंडिया गेट के पास कई लोग प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर प्रेपर स्प्रे से हमला कर दिया। इस पर अब एक्शन हुआ है। साथ ही प्रदर्शन में नक्सली हिडमा के समर्थन में भी नारेबाजी हुई।

Follow : Google News Icon  
Delhi Protest
Delhi Protest | Image: ANI

Delhi Protest: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने बीते दिन अलग रूप ले लिया। इस प्रोटेस्ट में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर प्रेपर स्प्रे छिड़ककर हमला किया। इतना ही नहीं प्रदर्शन में हाल ही में मारे गए नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी भी हुई। पूरे मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार गहराया हुआ है। राजधानी की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है, जिसमें लोगों को सांस लेने में समस्या और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण के विरोध में कुछ लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस पर छिड़का प्रेपर स्प्रे, 15 गिरफ्तार

रविवार (23 नवंबर) इंडिया गेट के बाहर प्रदूषण के खिलाफ प्रदूषण हो रहा था। इस दौरान वहां तब अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस अधिकारी भीड़ को तितर-बितर करने पहुंचे। तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और कथित तौर पर पुलिस पर पेपर स्प्रे छिड़क दिया। इससे तीन से चार पुलिसकर्मियों को से जलन हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के ऊपर मिर्ची स्प्रे करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस एक बयान में बताया कि पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे इस्तेमाल करने, सरकारी काम में रुकावट डालने और सड़क जाम करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। मामले में 15 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। FIR में संबंधित धाराएं लगाई गईं।

Advertisement

‘तुम कितने हिडमा मारोगे…’ के नारे भी लगे 

ये विरोध प्रदर्शन हो तो प्रदूषण के लिए रहा था, लेकिन इसमें कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में कुख्यात नक्सली मादवी हिडमा के समर्थन में पोस्टर दिखे। इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान 'मादवी हिडमा अमर रहे', 'तुम कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा' जैसे नारे भी लगे। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर 18 नवंबर को हुई मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी मादवी हिडमा को ढेर किया गया।

पुलिस ने बताया क्या-क्या हुआ? 

दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रोटेस्टर्स ने C-हेक्सागन इलाके में एंट्री की और आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदर्शनकारियों को तहत जगह खाली करने को कहा गया, जिसमें जंतर मंतर को ही प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थल बताया गया है।

Advertisement

इस दौरान अधिकारियों की ओर से प्रदर्शनकारियों को ये समझाने की कोशिश हुई कि प्रदर्शन के चलते एंबुलेंस और मेडिकल कर्मचारी फंसे हैं। उन्हें आपातकालीन पहुंचने की जरूरत है, लेकिन वे उत्तेजित हो गए। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। जब उनको हटाने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे छिड़ दिया, जिसमें तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढे़ं: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट! नहीं कम हो रहा AQI, आज भी कई इलाके रेड जोन में; जानें कहां कैसे हैं हालात?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 11:22 IST