अपडेटेड 25 August 2025 at 16:07 IST
रेहड़ी से उठाया चाकू, फिर पहुंचा SC लेकिन CM रेखा गुप्ता लगीं आसान टारगेट... राजेश-तहसीन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ, सनसनीखेज खुलासे
Rekha Gupta: दिल्ली पुलिस आरोपी तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। पूछताछ में तहसीन ने बताया कि उसके रास्ते में जो कोई आएगा, उसको छोड़ेगा नहीं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत जारी थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था।
- भारत
- 3 min read

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान थप्पड़ से मारने की कोशिश में दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। इस मामले में वह कई बड़े खुलासे कर रहा है। इस बीच पुलिस ने एक और आरोपी तहसीन को भी पकड़ा है। दिल्ली पुलिस इन दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश ने दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सब्जी वाली रेहड़ी से हमले के लिए चाकू उठाया था। तहसीन सैय्यद राजेश के प्लान के बारे में जानता था। उसने पुलिस के साथ पूछताछ में बताया कि राजेश ने तहसीन से कहा कि कुछ बड़ा करना होगा। यहां बता दें कि इन दोनों आरोपियों के बारे में यह भी कहा गया है कि ये दोनों डॉग लवर थे और सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से नाखुश थे, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के सभी आवारा कुत्तों को सेल्टर होम में रखा जाए। यहां बता दें कि अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले में संशोधन किया है। कोर्ट ने उन्हीं कुत्तों को सेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है, जो रेबीज वाले हैं और जो आक्रामक हैं। बाकी कुत्तों को नसबंदी करके छोड़ने का आदेश दिया गया है।
तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
दिल्ली पुलिस आरोपी तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। पूछताछ में तहसीन ने बताया कि उसके रास्ते में जो कोई आएगा, उसको छोड़ेगा नहीं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत जारी थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था। राजेश को मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट की जगह आसान टारगेट लगी थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। तहसीन को राजेश ने बताया कि वह मारेगा।
सुप्रीम कोर्ट में निशाना नहीं बना पाने पर आरोपी राजेश ने जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा पर हमले की साजिश रची। वह, दिल्ली रेलवे स्टेशन से सब्जी की रेहड़ी से चाकू लिया था। आरोपी राजेश मुख्यमंत्री पर हमले के लिए सिविल लाइंस में चाकू लेकर गया था, लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर तगड़ी सुरक्षा को देखते हुए उसने चाकू कहीं फेंक दिया और सीएम आवास में ऐसे ही घूस गया। वहीं, आरोपी राजेश सीएम पर हमले के लिए जिस चाकू को लेकर आया था, उसकी तलाश अभी भी जारी है। पुलिस आरोपी से सिविल लाइंस इलाके में निशानदेही करवा रही है, जिससे चाकू बरामद किया जा सके। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश दिल्ली आया और उसके मंसूबों के बारे में उसके दोस्त तहसीन सैय्यद को जानकारी थी।
Advertisement
गुजरात भवन में रुका था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गुजरात से दिल्ली में आकर गुजरात भवन में रात में रुका था। इस बीच पुलिस राजेश को गुजरात भवन भी लेकर गई, जहां वो रात में रुका था। इसके अलावा पुलिस राजेश को उस जगह भी लेकर गई, जहां उसने चाकू फेंका था। इसके अलावा पुलिस राजेश को रेलवे स्टेशन भी लेकर गई, जहां से उसने चाकू उठाया था। बहरहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 16:07 IST