अपडेटेड 21 August 2025 at 16:48 IST

बार-बार बोल रहा था- 3 लाख कुत्तों की जिंदगी का सवाल... तो क्या राजेश खिमजी ने CM रेखा गुप्ता पर हमला SC के फैसले से आहत होकर किया?

Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान थप्पड़ मारने की कोशिश में पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन जांच कर रही है। पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया की भी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना अगर कोई साजिश है तो पता लगाने की कोशिश जारी है।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Rekha Gupta
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आरोपी राजेश खिमजी | Image: Republic

Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले हमलावर को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं,  दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में भी है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में आईबी समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी शामिल किया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी राजेश खिमजी पूछताछ के दौरान बार-बार तीन लाख कुत्तों की जिंदगी के सवाल को दोहरा रहा है। उसने खुद राजकोट में 15 से 20 कुत्ते पाल रखे हैं। अब यहां ,सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या आरोपी राजेश खिमजी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत होकर किया? मालूम हो कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें सेल्टर होम में डालने का आदेश दिया था। इसके बाद डॉग प्रेमियों ने इस फैसले के खिलाफ काफी प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली सीएम पर हमला के बीच उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


अगर कोई साजिश है तो पता लगाने की कोशिश जारी - पुलिस सूत्र

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान थप्पड़ मारने की कोशिश में पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन जांच कर रही है।  पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया की भी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना अगर कोई साजिश है तो पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस की टीम हर उस जगह आरोपी के साथ जाएगी, जहां-जहां वो दिल्ली में गया था।

जांच में अब तक आरोपी ने जो कुछ भी पूछताछ में बताया है वो पुलिस वेरीफाई कर रही है। पुलिस आरोपी के फोन की फोरेंसिक जांच करा रही है ताकि ये पता लगा सके कि कहीं आरोपी ने कुछ छिपा तो नहीं रखा या फिर उसने कहीं कोई डेटा डिलीट तो नहीं कर रखा। वहीं, घटना के विजुअल देखने के बाद पुलिस का कहना है कि फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड में सुरक्षा गॉर्ड ने एक्शन लिया था। साथ में महिला सुरक्षा कर्मी थी उन्होंने भी तेज रिऐक्शन दिया था।

Advertisement


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बदलाव

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा में बदलाव किया गया है। उनके पास पहले से ही जेड प्लस की सुरक्षा है। सीआरपीएफ की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) अब मुख्यमंत्री के आसपास होगी। वहीं, दिल्ली पुलिस के जिम्मे बाहरी लेयर की सुरक्षा है। दिल्ली पुलिस सीएम के घर, ऑफिस और आने जाने वालों की फ्रिस्किंग करेगी, परिसर की जांच की जिम्मेदारी होगी। 

ये भी पढ़ें - साक्षात दिखे भगवान शिव, भैरव रूप में आए कुत्ते ने दिया दिल्‍ली जाने का आदेश...CM रेखा गुप्‍ता पर ह‍मला करने वाले राजेश ने खोला राज

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 16:08 IST