अपडेटेड 22 February 2025 at 14:59 IST

Delhi: आतिशी ने महिलाओं की मासिक सहायता के मुद्दे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को शिकस्त दी थी, जिसके बाद रेखा गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली थी।

Follow : Google News Icon  
We are getting information that when Arvind Kejriwal appears before ED on November 2, ED will arrest and put him in jail, said Atishi
आतिशी ने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा | Image: ANI

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के वादे पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक के लिए समय मांगा है। आतिशी ने शनिवार को गुप्ता को लिखे पत्र में सवाल उठाया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की योजना को नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं दी गई, जबकि प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में इसका वादा किया था।

भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को शिकस्त दी थी, जिसके बाद गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली थी। ‘आप’ ने चुनाव में 22 सीट जीतीं। आतिशी की कालकाजी सीट भी उनमें से एक है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की। पिछली ‘आप’ सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।

आतिशी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन योजना पारित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन महिलाओं ने ‘‘मोदी की गारंटी’’ पर विश्वास किया, वे ‘‘ठगा हुआ’’ महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार योजना मार्च से लागू की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये जो काम करती हैं...', भीड़ के बीच रेखा गुप्ता से मिलने आईं प्रिंसिपल

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 14:59 IST