अपडेटेड 13 April 2025 at 12:28 IST
दिल्ली की सड़कों पर अंबेडकर वॉकथॉन, टोपी पहने दिखीं CM रेखा गुप्ता; बोलीं- ‘बाबा साहब को कहने नहीं, जीने की जरूरत है’
देशभर में आज कई राज्यों में मैराथन का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली अंबेडकर वॉकथॉन में भी सैकड़ों बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- भारत
- 3 min read

Ambedkar Walkathon 2025: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने प्रेरणादायक वॉकथॉन का आयोजन किया। बता दें देशभर में आज कई राज्यों में मैराथन का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के कार्यक्रम में भी सैकड़ों बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जोश दिखाया। इस खास मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब केवल कहने की नहीं, जीने की प्रेरणा हैं।
बाबा साहब को याद करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- 'हम अपने कर्मों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। दिल्ली सरकार उनके दिखाए रास्ते और सिद्धांतों के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।' रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि बाबा साहब की सोच सामाजिक न्याय, समान अवसर और सशक्तिकरण की नींव है, जिसे दिल्ली सरकार अपनी योजनाओं और कार्यों के माध्यम से लगातार आगे बढ़ा रही है।
अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की मुहिम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, दिल्ली की मुख्यमंत्री सफेद टोपी पहले नजर आईं। बता दें वॉकथॉन में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की इस मुहिम को और सशक्त बना दिया।
14 अप्रैल को अंबेडकर की 134वीं जयंती
देश के पहले कानून मंत्री और दलितों के मसीहा के रूप में माने जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को 134वीं जयंती है। इसको लेकर दिल्ली सहित पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, जबकि उनका निधन दिल्ली में हुआ था।
Advertisement
दलित युवाओं को जोड़ने की कोशिश
अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर राजनीतिक दलों में अंबेडकर को अपना बनाने की होड़ लगी हुई है, एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं, यूपी बीजेपी ने बाबासाहेब के नाम पर मैराथन आयोजित की। 13 अप्रैल को लखनऊ में बीजेपी संगठन द्वारा आयोजित मैराथन की थीम 'एक भारत समरस भारत' रखी गई, लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक ये मैराथन आयोजित की। जिसके केंद्र में दलित और ओबीसी के बच्चे, युवा और मैराथन धावक रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैराथन जर्सी को लॉन्च किया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 12:28 IST