अपडेटेड 20 February 2025 at 17:31 IST

5 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपे अपने परिचय पत्र, जानें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सूडान और फलस्तीन सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए।

Follow : Google News Icon  
President Murmu
5 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपे अपने परिचय पत्र, जानें | Image: PTI

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सूडान और फलस्तीन सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए, उनमें पनामा गणराज्य के राजदूत अलोंसो कोरेया मिगुएल, गुयाना के उच्चायुक्त धर्मकुमार सीराज और सूडान गणराज्य के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली अलतोम शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि..

बयान में कहा गया है कि डेनमार्क के राजदूत रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन और फलस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला मोहम्मद ए अबु शावेश ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें - पेट की मरोड़ को दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं? जानें

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 17:31 IST