अपडेटेड 4 December 2024 at 20:01 IST

Delhi: बुरे फंसे AAP MLA, जबरन वसूली में जमानत मिलते ही फिर गिरफ्तार नरेश बालियान, MACOCA में फंसे

वसूली मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को मकोका मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
AAP MLA Naresh Baliyan arrest under MCOCA
AAP MLA Naresh Baliyan arrest under MCOCA | Image: Facebook/ Naresh Baliyan

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वसूली मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले गई है।

नरेश बालियान की मकोका मामले में गिरफ्तारी पर वकील डॉ. एनसी शर्मा ने कहा कि हम मकोका के तहत गिरफ्तारी के आधार को चुनौती देंगे। इसमें कुछ प्रावधान हैं लेकिन पुलिस ने उनका पालन नहीं किया है। पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। एफआईआर, कानून के मुताबिक, यह गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है।

गिरफ्तारी को चुनौती देंगे- वकील

वकील डॉ. एनसी शर्मा ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा कि अभी हम भी अंधेरे में हैं और पुलिस भी अंधेरे में हैं, पुलिस के पास भी कुछ नहीं है जो कह सकें कि क्या है? पुलिस को एफआईआर का नहीं पता, आज ले जाओ, कल बना देंगे बस यही सब चल रहा है। अगस्त 2024 में नंदू गैंग के खिलाफ जो एफआईआर हुई थी वो उसमें कह रहे हैं कोई नई एफआईआर नहीं हुई है। 16 अगस्त 2024 को एक एफआईआर हुई थी उससे 165/24 एजीएस में उसके तहत पुलिस पूछताछ करने की कह रही है। किसी व्यक्ति को केवल कह देने से मकोका के तहत जेल में नहीं डाला जा सकता है, हम कोर्ट में मकोका के तहत की गई गिरफ्तारी को चैलेंज करेंगे।

Advertisement

झूठे केस में हम सब लोगों को अंदर डाला जा रहा है- मनीष सिसोदिया

नरेश बालियान की मकोका के तहत गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि झूठे केस में हम सब लोगों को अंदर डाला जा रहा है। पांच साल का संघर्षमय समय रहा है। जब इनको किसी को झूठे केस में फंसाना चाहते हैं PMLA या मकोका लगा देते हैं। जिस आदमी पर मकोका नहीं लग सकता है, उस पर मकोका लगा रहे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के MLA को मिली जमानत; जबरन वसूली मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 20:01 IST