अपडेटेड 4 December 2024 at 18:29 IST
BREAKING: दिल्ली से बड़ी खबर, केजरीवाल के MLA को मिली जमानत; जबरन वसूली मामले में हुई थी गिरफ्तारी
कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बालियान को जमानत दे दी है। उन्हें 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बालियान को जमानत दे दी है। उन्हें 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने आप विधायक नरेश बालियान को 50 हजार के निजी मुचलके जमानत दी। साथ ही दिल्ली पुलिस की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग को भी खारिज कर दिया। दिल्ली पुलिस की बालियान के वायस सैंपल की मांग पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा।
दूसरे केस में गिरफ्तारी के लिए एजेंसी स्वतंत्र- कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि इस केस में नरेश बालियान को जमानत मिल गई है। किसी दूसरे केस में जांच एजेंसी गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई करना चाहे तो स्वतंत्र है। हालांकि नरेश बालियान को निचली अदालत से जमानत मिलने के दौरान उनके वकील ने कोर्ट को बताया की एक अन्य मामले में उनको कोर्ट से ही गिरफ्तारी दिखाई गई है। इस पर अदालत ने कहा की मकोका का मामला मेरे अधीन नहीं है इस वजह से इस पर में कुछ नहीं कह सकता।
Advertisement
वसूली मामले में हुई थी नरेश बालियान की गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आप विधायक की ये गिरफ्तारी 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में हुई । नरेश बालियान पर जबरन वसूली के एक मामले (एफआईआर संख्या 191/23) के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Advertisement
दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आप विधायक नरेश बाल्यान को रंगदारी के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, जो वर्तमान में विदेश में है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है। बातचीत में कथित तौर पर व्यवसायियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा शामिल थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 December 2024 at 18:00 IST