अपडेटेड 5 August 2025 at 07:45 IST
Delhi: 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बड़ा एक्शन, लाल किले में 'डमी बम' का पता नहीं लगा पाए पुलिसकर्मी, 7 सस्पेंड
Delhi News: लाल किले में 'डमी बम' लेकर लाल किले परिसर में दाखिल हुई। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसके बाद उन पर एक्शन हुआ।
- भारत
- 3 min read

Delhi News: 15 अगस्त से पहले राजधानी दिल्ली में बड़ा एक्शन हुआ है। यहां सुरक्षा में गंभीर चूक मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। ये सभी लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे। सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान ये एक डमी बम का पता न लगा पाने पर इन पर एक्शन हुआ। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गई है। 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी ड्रिल्स भी कर रही है। ऐसा ही एक ड्रिल लाल किले में भी की गई।
'डमी बम' लेकर दाखिल हुई पुलिस की टीम
सिविल ड्रेस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम लाल किले में 'डमी बम' लेकर लाल किले परिसर में दाखिल हुई। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसके बाद उन पर एक्शन हुआ।
लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस रोजाना अभ्यास करती है। स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक अभ्यास किया, जिसमें वे सिविल ड्रेस में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए। उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया।
Advertisement
5 बांग्लादेशी नागिरक भी हुए गिरफ्तार
दूसरी ओर एक और बड़ी खबर यहीं से 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने की भी आई है। जी हां, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी अवैध प्रवासी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 20-25 साल के बीच है। ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर मुख्य समारोह आयोजित होता है, जहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाते हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 07:45 IST