अपडेटेड 15 June 2025 at 07:39 IST
Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, उमस भरी गर्मी से झुलस रहे लोगों को मिली राहत; IMD ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एनसीआर में रविवार तड़के हुई बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। इसी के साथ गर्मी से झुलर रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
- भारत
- 3 min read

Delhi-NCR Weather: जून महीने की शुरुआत से ही गर्म हवा के थपेड़े के साथ उमस भरी गर्मी आफत बनकर बरसी। तेज चटक धूप ने आवाजाही करने वाले लोगों को परेशान कर रखा था। इस बीच भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को वीकेंड पर थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली एनसीआर में रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया है। तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत दिलाई है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के लिए तूफान समेत तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। IMD ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश के साथ 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर निकलने से बचें।'
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
विभाग की ओर से भयंकर तूफान और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। IMD की एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अचानक तेज हवाएं पेड़ों को उखाड़ सकती हैं। अस्थायी ढाचों को नुकसान पहुंच सकती हैं और बिजली लाइनों को बाधित कर सकती हैं। तीव्र बिजली गिरने से जीवन को खतरा हो सकता है, खासकर खुले इलाकों में। इसके अलावा यातायात में बाधा पैदा हो सकती हैं। ऐसे में मौसम विभाग की सलाह है कि जब तक आवश्यक न हो घर के अंदर रहें और यात्रा करने से बचें।
सफदरजंग में चली दो तूफानी हवाएं
IMD के अनुसार, सफदरजंग में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश के साथ दो बार तूफानी हवाएं चलने की जानकारी मिली। इस दौरान हवा की रफ्तार पहली बार 82 किलोमीटर प्रति घंटे और दूसरी बार बढ़कर 104 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो सफदरजंग में 33.5 मिलीमीटर, लोदी रोड में 32 मिलीमीटर, पूसा 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम के बदलते मिजाज के दौरान 50-104 किमी प्रति घंटे की हवाएं दर्ज की गई हैं। बता दें कि सफदरजंग में सबसे ज्यादा 104 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, पालम में 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, प्रगति मैदान 67 किलोमीटर प्रति घंटा, इग्नू 63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
Advertisement
अगले हफ्ते कितना रहेगा तापमान?
दिल्ली-एनसीआर में 16 से 20 जून तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जून 16, 18, 19 और 20 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने की उम्मीद है। वहीं, 17 से लेकर 20 जून तक न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
तपिश और उमस ने किया बेहाल
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को उमस भरी गर्मी और तपिश ने लोगों को बेहाल कर रखा था। गर्म हवाओं और उमस भरी गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया था। वहीं पूर्वानुमान लगाया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में कमी और बारिश हो सकती है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 07:30 IST