अपडेटेड 10 February 2024 at 23:39 IST

नजफगढ़ में डबल मर्डर के बाद फिर दहली राजधानी दिल्ली, दयालपुर में शख्स की चाकू मारकर हत्या

Delhi News: शाहिद और जहूरुद्दीन दोनो चचेरे भाई हैं। फिलहाल आरोपी शाहिद हत्या के बाद से फरार चल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police Arrest Youth With Arms And Ammunition Ahead of Republic Day
दिल्ली पुलिस | Image: Representative

Delhi News: दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके में जहूरुद्दीन 58 साल नाम के शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज दोपहर 1:30 बजे के आसपास शाहिद नाम के शख्स ने गली नंबर 3 चांद बाग मे जहूरुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल शख्स को GTB अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई।

हत्या की वजह भी आई सामने

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या की पीछे की वजह भी साफ हो गई है। जहूरुद्दीन और शाहिद के बीच 10 हजार रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक जहूरुद्दीन ने कुछ समय पहले शाहिद को कुछ पैसे उधार दिए थे। शाहिद 10 हजार रुपये वापस नहीं लौटा रहा था। इसको लेकर आये दिन दोनों के बीच कहासुनी होती थी, लेकिन आज विवाद इतना बढ़ गया कि शाहिद ने जहूरुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। शाहिद और जहूरुद्दीन दोनो चचेरे भाई हैं। फिलहाल आरोपी शाहिद हत्या के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए नॉर्थ ईस्ट जिला में छापेमारी कर रही है।

दिल्ली में 9 फरवरी को भी हुई थी हत्या

द्वारका के नजफगढ़ के एक सलून में घुसकर गोलीबारी की गई। आपको बता दें कि नजफगढ़ में इस गोलीबारी के दौरान आशीष और सोनू की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस के एक बयान के मुताबिक, PS नजफगढ़ में एक PCR कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80, सैलून में 1 लड़के को गोली मार दी। इसके अलावा PS मोहन गार्डन में बंदूक की गोली से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी। सोनू और आशीष नाम के दोनों व्यक्तियों की चोटों के कारण मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट 2 दिनों तक रहेंगे बंद,किसान आंदोलन को लेकर खट्टर सरकार का बड़ा फैसला

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 20:53 IST