Advertisement

अपडेटेड 30 July 2024 at 22:58 IST

दिल्ली: बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ MCD का एक्शन, 2 बेसमेंट सील

MCD ने ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरो के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील कर दिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
MCD Action in Delhi Coaching Case
MCD Action in Delhi Coaching Case | Image: Republic

MCD Action : दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरो के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील कर दिए। निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का निरीक्षण करने के लिए तैनात किया, 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई।

दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी और करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरो के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव, प्रीत विहार में कोचिंग सेंटरो के 2 बेसमेंट सील कर दिए।

ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर्स पर एक्शन

करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में इन कोचिंग सेंटरों में सीलिंग की कार्रवाई की गई। आईएएस गुरुकुल तथास्तु और ऑफिसर्स आईएएस अकादमी, फोरम आईएएस, साइकी वर्ल्ड आईएएस, संचेतना आईएएस, आईएएस बाय द प्रिशा आईएएस, पाथ अकादमी, दृष्टि आईएएस हैं। सीलिंग की कार्रवाई शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में प्रथम इंस्टीट्यूट और संस्कृति एकेडमी में भी की गई।

पीजी और गेस्ट हाउस को जारी किए गए नोटिस

इसके अलावा निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का निरीक्षण करने के लिए तैनात किया। इस इलाके में ज्यादातर पीजी में छात्र रहते हैं। कुल 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई। 3 पीजी में मच्छरों का प्रजनन पाया गया और कार्रवाई की गई। 5 पीजी में मच्छरों के प्रजनन की संभावित जगह पाई गई, नोटिस जारी किए गए। 2 गेस्ट हाउस में बिना लाइसेंस के रसोई (किचन) चलती पाई गई, इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ⁠एक गेस्ट हाउस में बेसमेंट में बैठने की व्यवस्था पाई गई, कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था की आगे की कार्रवाई की जा सके।

नियमों का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों पर एक्शन जारी

दिल्ली नगर निगम  बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगी। निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: 'राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने SC-ST-OBC?' निर्मला का राहुल पर पलटवार

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 22:58 IST