अपडेटेड 1 March 2025 at 16:49 IST
AAP ने बिगाड़ा दिल्ली का स्वास्थ्य? ना बची रूई ना कोई दवा, 80% मोहल्ला क्लीनिक EXPOSED... पंकज सिंह का हमला
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दावा किया कि अगले 100 दिन के अंदर दिल्ली को बदलाव की ओर बढ़ता देखेंगे। पूरी स्वास्थ्य विभाग बदलाव की तरफ दिखाई देगी।
- भारत
- 2 min read

Delhi Health Minister Pankaj Singh: दिल्ली में पिछली AAP सरकार के कामकाजों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। पहले दिल्ली विधानसभा में आबकारी नीति से जुड़ी भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी CAG की रिपोर्ट रखी गई, जिसमें 2000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का दावा हुआ। दूसरी CAG रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली का पिछली सरकार ने किस तरह स्वास्थ्य खराब किया। फिलहाल दिल्ली के स्वास्थ्य पंकज सिंह ने इसका ऑपरेशन किया है।
दिल्ली की नई सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता बड़े स्तर के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने विस्तार से CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए पिछली सरकार की कारिस्तानी को बताया है। रिपब्लिक भारत से बातचीत में पंकज सिंह कहते हैं कि पिछली सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को एकदम चरमरा दिया और लोगों को बीमार करके ठगा।
पिछली सरकार में ना बची रूई ना दवा- पंकज सिंह
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह कहते हैं कि बदलाव क्या-क्या करने चाहिए, इसकी लिस्ट बहुत लंबी है। वो इसलिए कि दिल्ली में रेबीज की दवाई से लेकर रूई, बेड किसी भी चीज की बात करेंगे तो वो चीज उपलब्ध नहीं है। सभी चीजों में करप्शन है। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि पूरा विश्व जब कोरोना में एक दूसरे की मदद के लिए खड़ा था, तब इन लोगों ने भ्रष्टाचार करने का काम किया।
पंकज सिंह ने आरोप कि मोहल्ला क्लीनिक एक घोटाले की जगह थी। अपने लोगों को किराए पर ये क्लीनिक दिए गए। जहां 5 हजार रुपये किराया है, वहां मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जहां 25 हजार रुपये किराया लगाया। मोहल्ला क्लीनिक में ना डॉक्टर थे और ना दवाई थी।
Advertisement
100दिन में दिल्ली बदलाव की ओर बढ़ेगी- पंकज सिंह
अपनी नई सरकार का प्लान भी पंकज सिंह ने बताया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी चाहत है कि दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हों और हम इस दिशा में अग्रसर हैं। जल्द आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक से कोई लेना देना नहीं है। हम आयुष्मान आयोग मंदिर बनाएंगे। अस्पताल की सुविधाओं में सुधार करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि अगले 100 दिन के अंदर दिल्ली को बदलाव की ओर बढ़ता देखेंगे। पूरी स्वास्थ्य विभाग बदलाव की तरफ दिखाई देगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 16:49 IST