अपडेटेड 29 May 2025 at 13:37 IST
DMRC Ticket Discount: हर दिन मेट्रो से जाते हैं ऑफिस तो बचाइए पैसे, जानिए 60 का टिकट सिर्फ 30 रुपये में कैसे मिलेगा?
अब 60 रुपये का मेट्रो टिकट सिर्फ 30 में मिल सकेगा,जानिए कैसे Uber ऐप से पाएं DMRC का आधा किराया
- भारत
- 2 min read

Delhi Metro Tickets: दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सस्ता हो गया है। DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) ने Uber के साथ मिलकर एक नई सर्विस शुरू की है, जिसमें यात्री अब Uber ऐप के जरिए मेट्रो टिकट पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। Uber ने अपने ऐप में ‘Delhi Metro’ का नया विकल्प जोड़ा है, जिससे यात्री QR कोड वाली टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप 8 टिकट एक बार में बुक कर सकते हैं। जो ग्रुप या फैमिली के साथ सफर को भी सस्ता बनाता है।
टिकट बुक करने का आसान तरीका
- Uber ऐप डाउनलोड करें (Google Play या Apple App Store से)
- ऐप खोलें और लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं
- ‘Delhi Metro’ या ‘Public Transport’ ऑप्शन चुनें
- स्टेशन चुनें (जैसे राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर)
- टिकट संख्या (1 से 8 तक) भरें
- UPI, कार्ड या Uber वॉलेट से पेमेंट करें
- QR कोड जनरेट होगा, जिसे स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश करें
यह ऑफर कब तक है?
DMRC और Uber की यह छूट फिलहाल सीमित समय के लिए है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि जल्दी से इसका लाभ उठाएं। इसके अलावा, मेट्रो स्मार्ट कार्ड यूजर्स को फिलहाल 10% की छूट मिलती है, जो पीक आवर्स के बाद 20% तक भी जा सकती है। इससे रोजाना मेट्रो से आने-जाने वालों को महीने में सैकड़ों रुपये की बचत होगी। लंबी लाइनों से छुटकारा भी मिलेगा, पूरे प्रोसेस के लिए आपको बस एक मोबाइल फोन की जरूरत है, आप कहीं से भी बुकिंग कर सकते हैं।
Uber और DMRC का ये ऑफर कितने टाइम तक?
Uber और DMRC की यह साझेदारी राजधानी दिल्ली में मेट्रो सफर को और आसान, सस्ता और डिजिटल बना रही है। अगर आप भी रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन हो सकता है ये कुछ समय के लिए ही डिस्काउंट हो ऐसे में आपको इसका लाभ जल्द से जल्द उठा लेना चाहिए।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 13:37 IST