अपडेटेड 30 August 2025 at 17:44 IST
Delhi Mini Metro: दिल्ली में चलेगी 3 कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेन, इन 7 स्टेशनों से होकर गुजरेगी; रूट हुआ फाइनल
Delhi Urban Project: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच एक नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 7 स्टेशन होंगे।
- भारत
- 2 min read

Delhi Metro Project: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत एक नए और खास कॉरिडोर का निर्माण लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच किया जाएगा। इस रूट पर कुल 7 स्टेशन होंगे, जो दिल्ली वालों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेंगे।
7 एलिवेटेड स्टेशन प्लेटफार्म बनेंगे
- इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 447.42 करोड़ रुपए है।
- इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण के साथ ही 7 एलिवेटेड स्टेशन प्लेटफॉर्म भी बनेंगे।
- इस रूट की कुल लंबाई लगभग 7.298 किलोमीटर होगी।
- मेट्रो का यह रूट साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन से होकर गुजरेगा।
परियोजना की प्रगति
इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी रेल विकास निगम को सौंपी गई है, जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक PSU ( Public Sector Undertakings ) है। दिल्ली मेट्रो की यह पहली परियोजना है जिसका काम RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd) को मिला है। कंपनी का कहना है कि यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और ज्यादा आसान, टिकाऊ और कुशल बनाएगी।
RVNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप गौड़ ने कहा- दिल्ली में भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे में योगदान देने के लिए RVNL को इस परियोजना के रूप में एक महत्वपूर्ण अवसर मिला है। हम इसे उत्कृष्टता, सुरक्षा और नए प्रयोगों के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
भविष्य की योजनाएं
इस रूट पर तीन कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसके एक कोच में लगभग 300 यात्री बैठ सकेंगे। इसी वजह से इस रूट पर बनने वाले स्टेशन भी आकार में छोटे होंगे और उनकी लंबाई एक सामान्य मेट्रो स्टेशन के मुकाबले कम होगी और वे सिर्फ 74 मीटर लंबे होंगे। इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली वासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी और यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और ज्यादा आसान, टिकाऊ और कुशल बनाएगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 17:44 IST