Advertisement

Updated April 20th, 2024 at 14:32 IST

मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत वाली याचिका ली वापस, लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए डाली थी अर्जी

आप नेता मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस ले ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उन्होंने अर्जी डाली थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया | Image:X
Advertisement

जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट से वापस ले ली है। आप नेता ने ये याचिका लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अर्जी डाली थी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 30 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।

वहीं कोर्ट में नियमित जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने उन्हें घोटाले का किंगपिंग बताया और कहा कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो गई। इस बीच मनीष सिसोदिया अपनी पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत मांग रहे थे। 

Advertisement

कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में CBI और ED की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। सीबीआई और ईडी की विशेष न्यायाधीश कावेरी बवेजा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों और सिसोदिया के वकील की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश 30 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया। आम आदमी पार्टी के नेता ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते दोनों मामलों में अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की है।

Advertisement

लाइसेंस होल्डरों को मिला अनुचित लाभ

हालांकि सिसोदिया के वकील ने शनिवार को अदालत को बताया कि नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित किए जाने के कारण वह याचिका निरर्थक हो गई है। सीबीआई और ईडी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस दिए गए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तेजिंदर बिट्टू हुए बीजेपी में शामिल, विनोद तावड़े ने ज्वाइनिंग करवाई

Advertisement

Published April 20th, 2024 at 10:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo