अपडेटेड 25 August 2024 at 10:14 IST
लीवर फटा, फेफड़े के अंदर खून...दिल्ली के मदरसे में सिर्फ छुट्टी के लिए 3 बच्चों ने मासूम को मार डाला
दिल्ली के दयालपुर में मदरसा के अंदर बच्चे की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। बच्चे को कथित तौर पर उसके ही 3 साथियों ने पीटा था, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई थीं।
- भारत
- 3 min read

Delhi News: दिल्ली के दयालपुर में मदरसा के अंदर बच्चे की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। बच्चे को कथित तौर पर उसके ही 3 साथियों ने पीटा था, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई थीं। घटना के पीछे की वजह बताई गई है कि बच्चे की मौत होने पर छुट्टी हो जाती और कथित तौर पर इसी को लेकर मासूम बच्चे को साथियों ने मारा पीटा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दयालपुर थाना इलाके में मदरसा घटना में पोस्टमार्टम जांच के दौरान कई आंतरिक चोटें पाई गईं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बच्चे की गर्दन, पेट और कमर पर बड़ी संख्या में फोड़े और फफोले पाए गए। हालांकि, मौत का सही कारणों का अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चे की आंतरिक चोटों में लीवर फटना, पेट से खून बहना और दाएं फेफड़े के अंदर खून बहना बताया गया है।
शुक्रवार रात को पुलिस को मिली थी सूचना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार रात करीब 9:52 बजे मदरसे में बच्चे की मौत के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। बच्चे की मां ने बताया कि उसने अपने बेटे को करीब पांच महीने पहले मदरसे में भेजा था। 23 अगस्त को शाम 6:30 बजे उन्हें बताया गया कि उनका बेटा बीमार है। वो उसे बृजपुरी के एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर वो शव को वापस मदरसे ले आईं, जहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद शव को जीटीबी अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया और भीड़ शांतिपूर्वक तितर-बितर हो गई। कुछ माता-पिता भी आए और अपने बच्चों को मदरसे से ले गए।
मामले में अब 3 नाबालिग पकड़े गए
फिलहाल इस मामले में तीन नाबालिग को पकड़ा गया है। नाबालिग आरोपियों में एक लड़के की उम्र 11 साल है, जो मदनपुर खादर फेज-III इलाके का रहने वाला है, जबकि बाकी दोनों लड़के (उम्र- 11 और 9 साल) लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी लड़कों ने हत्या के दो कारण बताए हैं। उन्होंने पहला कारण बताया कि मृतक ने कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। दूसरे कारण में बताया कि अगर पीड़ित की मौत हो जाती, तो छुट्टी घोषित कर दी जाती और वो सभी अपने घर वापस जा सकते थे। सीसीटीवी फुटेज ने इन दावों की पुष्टि की है। मामले में अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले में दयालपुर थाना में धारा 103/3(5) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 10:14 IST