Published 16:05 IST, August 24th 2024
UP: मुरादाबाद रेपकांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सील कर दिए शाहनवाज के परिवार के 3 मदरसे
मुरादाबाद रेप केस में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मुख्य आरोपी शाहनवाज के परिवार के खिलाफ एक्शन लिया है और 3 मदरसों को सील कर दिया है।
Moradabad Rape Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दलित नर्स के साथ दुष्कर्म के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मुख्य आरोपी शाहनवाज के परिवार के खिलाफ एक्शन लिया है और 3 मदरसों को सील कर दिया है। मदरसा को प्रथम दृष्टया जांच के उद्देश्य से सील किया गया है।
मुरादाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मदरसों की सील करने की कार्यवाही की। सील किए गए मदरसों में मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल बनत जटपुरा, मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल बनत राजपुर केसरिया, मदरसा अरबिया सकलैंनिया जमे उल उलूम राजपुर केसरिया शामिल हैं। बताया जा रहा है की ये तीनों मदरसे आरोपी शाहनवाज के पिता शकील के प्रबंधन में चल रहे थे।
मुरादाबाद रेप केस में पकड़े गए 3 आरोपी
इसके पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुरादाबाद में नर्स से कथित बलात्कार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को मुरादाबाद ग्रामीण एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि घटना की शिकायत 18 अगस्त को मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसी क्लीनिक के डॉक्टर ने बलात्कार किया है, जिसमें उसकी बेटी काम करती थी। शिकायत के आधार पर तीन लोगों की पहचान की गई, जिनमें क्लीनिक के डॉक्टर शाहनवाज, एक अन्य आरोपी जुनैद और मेहनवाज नाम की महिला शामिल थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 61/2, 64, 351/2 और 127/2 के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुरादाबाद ग्रामीण एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया था कि पीड़िता का मेडिकल हो चुका है और अस्पताल को सीज कर लिया गया है।
Updated 16:05 IST, August 24th 2024