अपडेटेड 23 October 2024 at 12:14 IST
रंगोली पर पैर मारा, गिराए गए दीप... दिवाली सेलिब्रेशन पर दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में मचा बवाल
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया में तनाव के बाद एहतियात बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ कदम उठाए हैं। पिछले दिन वहां काफी बवाल हुआ।
- भारत
- 2 min read

Jamia University: दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल कटा है। कथित तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन के विरोध में 'अल्लाह हू अकबर' और फिलिस्तीन समर्थित नारे लगे हैं। बताया जाता है कि कुछ छात्र दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीप जला रहे हैं। रंगोली बनाई गई थी। हालांकि दूसरे समुदाय के जुड़े दूसरे छात्रों ने कथित रूप से दिवाली सेलिब्रेशन में बाधा डालते हुए धार्मिक नारे लगाए।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिवाली से पहले कुछ हिंदू छात्रों ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीए जलाए थे। इस दौरान कुछ मुस्लिम छात्र वहां आ गए और विरोध करने लगे, जिसके चलते दोनों गुटों में झड़प हुई। दिवाली सेलिब्रेशन के लिए जलाए गए दीप भी पुलिस को गिरे हुए मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
एबीवीपी ने लगाए गंभीर आरोप
ABVP का आरोप है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जामिया के छात्र उत्साहित थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा था। इसी बीच करीब रात 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उकसाऊ नारेबाजी करते हुए दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए। रंगोली मिटाई और तोड़-फोड़ करके दीपोत्सव में शामिल जामिया छात्रों से मारपीट करने लगे। एबीवीपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चश्मदीद ने घटनाक्रम को लेकर खुलासा किया
इधर, एक चश्मदीद ने पूरे घटनाक्रम को लेकर खुलासा किया है। जामिया में ही पढ़ने वाले एक छात्र आनंद ने बताया कि वो शाम अपनी क्लास खत्म करके बाहर निकला तो कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे। छात्रों की संख्या तकरीबन 45 के आसपास थी। ऐसा बोला जा रहा है कि रंगोली पर कुछ लोगों ने पैर मारा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। छात्र आनंद के मुताबिक, जामिया के अंदर धार्मिक नारे लगाए गए। 'अल्लाह हू अकबर' के नारों की आवाज सुनाई दी।
Advertisement
फिलहाल दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया में तनाव के बाद एहतियात बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ कदम उठाए हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 09:31 IST