अपडेटेड 22 October 2024 at 20:41 IST

Maharashtra Election: 'उद्धव ठाकरे पर तरस आता है, कांग्रेस-शरद गेम करेंगे',बोले BJP अध्यक्ष बावनकुले

Maharashtra Election : महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि महाविकास अघाड़ी में उनके हाल बहुत बुरे हैं।

Follow : Google News Icon  
Congress leader Rahul Gandhi, NCP supremo Sharad Pawar and Uddhav Thackeray
Congress leader Rahul Gandhi, NCP supremo Sharad Pawar and Uddhav Thackeray | Image: PTI/File

Maharashtra Election : महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) पर तंज कसते हुए कहा है कि महाविकास अघाड़ी में उनके (उद्धव ठाकरे) हाल बहुत खराब हैं। मुझे इस बात पर दया आ रही है कि उद्धव ठाकरे ने ऐसा हाल क्यों कर लिया? यह एमवीए का स्वाभाविक गठबंधन नहीं है। उनका गठबंधन विचारधाराओं के बारे में नहीं है, यह सिर्फ हमारे, पीएम मोदी और विकास का विरोध करने के लिए बना है।

चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इनका कोई विचारों का गठबंधन नहीं है, यह गठबंधन हमारे खिलाफ एक युति बनाने के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना है, विकास का विरोध करना है, देवेंद्र फडणवीस का विरोध करना है, अमित शाह का विरोध करना है, इसलिए यह गठबंधन बनाया है। अब उद्धव ठाकरे की हालत इतनी खराब है कि विदर्भ में जो उन्हें 14-15 सीट हमारे साथ अलायंस में मिलते थे। कांग्रेस पार्टी उनको सहन नहीं कर रही है।

कांग्रेस और शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के साथ गेम कर दिया- चन्द्रशेखर बावनकुले

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह बात हमें पता थी कि कांग्रेस पार्टी और शरद पवार उद्धव ठाकरे का निश्चित रूप से गेम करेगी और उन्होंने उनका गेम कर दिया है। उनकी बहुत हालत खराब कर दी है। बहुत छोटी-छोटी चीजों के लिए उद्धव ठाकरे को झुकना पड़ रहा है। यहां तक हालत खराब है कि उनको दिल्ली जाना पड़ा 2 दिन के लिए, रुकना पड़ा। मुख्यमंत्री बनाने के तैयार थे उद्धव ठाकरे को उन्होंने वापस कर दिया है।

Advertisement

उद्धव, बालासाहेब ठाकरे की बात भूल गए- चन्द्रशेखर बावनकुले

चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अब राष्ट्रवादी कांग्रेस बोलती है कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे, कांग्रेस बोलती है हम मुख्यमंत्री बनेंगे, मुझे तो अब नाना पटोले की भी हालत दो-तीन दिनों से खराब दिख रही है। बालासाहेब थोराठ ही सारी डीलिंग कर रहे हैं। मुझे लगता है यह सब जो भी चल रहा है अगर उद्धव ठाकरे को बहुत याद होता जो बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि जिस दिन मुझे कांग्रेस के घर जाना पड़ेगा उसे दिन पार्टी बंद कर दूंगा, अब यही स्थिति आ गई है। क्यों ऐसा गलत निर्णय किया देखिए आगे क्या होता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पत्थरबाजों पर एक्शन,पुलिस ने 19 बवालियों को किया गिरफ्तार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 20:41 IST