अपडेटेड 12 April 2025 at 13:54 IST

Delhi: जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा को इजाजत नहीं, VHP ने की अपनी तैयारी; प्रशासन ने अनुमति देने से मना किया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज 3 शोभा यात्रा निकाली जानी थीं। पहली शोभा यात्रा सुबह 9 बजे जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी, जो अब कैंसिल हो गई।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police has denied permission to Jahangirpuri shobha yatra
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा को अनुमति नहीं मिली। | Image: PTI

Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस का कड़ा पहरा है। इलाके में जुलूस निकालने के लिए कई हिंदू संगठनों की घोषणाओं के बाद अधिकारी हाईअलर्ट पर हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की अपनी तैयारी की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस शोभा यात्रा को अनुमति नहीं दी। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस को संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव के मद्देनजर अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

जहांगीरपुरी में फिलहाल हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। एहतियाती उपाय के तौर पर जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियों और अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने नहीं दी अनुमति तो शोभा यात्रा रद्द हुई

जहांगीरपुरी में आज 3 शोभा यात्रा निकाली जानी थीं। पहली शोभा यात्रा सुबह 9 बजे जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी, जो अब कैंसिल हो गई। ये यात्रा तय रुट पर निकालने से पुलिस ने इनकार कर किया। दूसरी यात्रा हिंदू वाहिनी के बैनर तले निकलनी थी, इसकी परमिशन 12 बजे के बाद की दी गई है, लेकिन यात्रा आयोजकों का कहना है कि हमें तय रुट पर यात्रा नहीं निकालने दी जा रही है, इसलिए यात्रा निकालने पर अभी विचार किया जा रहा है। तीसरी यात्रा VHP की लोकल नेताओं की तरफ से आयोजित होनी है। इन्होंने पिछले साल भी यात्रा निकाली थी, इन्हें 2 बजे की परमिशन दी गई है। इस यात्रा पर संशय बना हुआ है, क्योंकि ये यात्रा 200 मीटर की ही रखी गई है।

शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया, 'शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर इसके प्रभाव और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सका।' इसमें कहा गया', 'आप मंदिर परिसर में उत्सव मना सकते हैं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गाय ने फिर रोका सीएम रेखा का रास्ता? किया ऐसा काम, हो रही चर्चा
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 13:54 IST