अपडेटेड 22 January 2025 at 09:03 IST

Delhi: विधानसभा चुनाव के कारण 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की दुकानें रहेंगी बंद

शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है।

Follow : Google News Icon  
Limit alcohol intake: Alcohol can lower blood sugar levels and increase the risk of hypoglycemia.
Delhi: विधानसभा चुनाव के कारण 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की दुकानें रहेंगी बंद | Image: social media

दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 'शुष्क दिवस' ​​घोषित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया…

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘यह आदेश दिया जाता है कि तीन फरवरी को शाम छह बजे से पांच फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन आठ फरवरी को शुष्क दिवस रहेगा।’’

ये भी पढ़ें - मौसम ने बढ़ाई टेंशन! दिल्ली, UP समेत इन 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 09:03 IST