अपडेटेड 22 January 2025 at 07:50 IST
Weather Today: मौसम ने बढ़ाई टेंशन! दिल्ली, UP समेत इन 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट; बढ़ेगी ठंड
Today Weather Update 22nd January 2025: उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में अचानक से तापमान बढ़ने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि आने वाले दिनों में दिल्लीवालों को झमाझम बारिश का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए क्या अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश भी अपना कोहराम मचाने के लिए तैया है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिसके कारण लोगों को हल्की गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है, हालांकि 22 जनवरी से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की शुरुआत होने वाली है। जिसके कारण दिल्ली का पारा तेजी से लुढ़क सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को आने वाली ठंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी जारी
जहां मैदानी इलाकों में मौसम करवट बदल रहा है वहीं, पहाड़ों में कई जगहों पर बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। यहां कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे आ पहुंचा है। वहीं बर्फ से ढंके पहाड़ों को देखने के लिए सैलानी पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 22 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने की संभावना है। जिस कारण यहां ठंड में इजाफा हो सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय भाग यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड वाले क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।
Advertisement
यहां हो रही है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 07:50 IST