अपडेटेड 29 July 2024 at 13:33 IST
BREAKING: दिल्ली कोचिंग हादसे पर पहली कार्रवाई, DMC कमिश्नर ने स्थानीय JE और AE को किया निलंबित
दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के कमिश्नर स्थानीय JE को टर्मिनेट कर दिया है।
- भारत
- 3 min read

Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। पानी मे डूबने से 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद से ही दिल्ली नगर निगम से लेकर केजरीवाल सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे में हैं। इस बीच हादसे को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE को टर्मिनेट कर दिया है। JE के साथ-साथ AE को भी निलंबित कर दिया है। हादसे के बाद अधिकारियों पर निगम की पहली बड़ी कार्रवाई हुई है।
AAP कार्यालय के सामने बीजेपी का प्रदर्शन
वहीं, दूसरी और घटना के बाद से बीजेपी AAP सरकार पर हमलावर है। सोमवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता घटना के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन कर रहे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजिंदर नगर इलाके में बुलडोजर एक्शन
वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद एक के बाद एक कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। कोचिंग में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कथित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी की मौजूदगी मे इंस्टिट्यूट के बाहर सीवर को ढक कर जो फूटपाथ बनाया गया था उसे बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया गया।
Advertisement
लाइब्रेरी में पानी भरने से बच्चों की मौत
जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। मगर तब तक तीन छात्र दम तोड़ चुके थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 12:19 IST