Updated April 22nd, 2024 at 15:17 IST

मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं, शुगर लेवल बहुत हाई है...केजरीवाल ने तिहाड़ सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को चिट्ठी लिखी है और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को लिखी चिट्ठी | Image:Republic
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत जुड़े बड़ी अपडेट सामने आई है। केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को चिट्ठी लिखी। आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए  हैं। इंसुलिन को लेकर भी केजरीवाल ने कहा कि बार-बार मांग करने के बावजूद भी इंसुलिन नहीं दिया गया।  

कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत इन दिनों बड़ा मुद्दा बना हुआ है। केजरीवाल को डायबिटीज होना और उनके इंसुलिन की मांग पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के भीतर राजनीतिक चर्चा का विषय बनी हुई है। AAP की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही है। AAP का आरोप यहां तक है कि इंसुलिन चिकित्सक के परामर्श से वंचित करके केजरीवाल को 'धीमी मौत' की ओर धकेला जा रहा है।

Advertisement

केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को लिखी चिट्ठी 

वहीं, अब केजरीवाल ने भी तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने लिखा है, मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा । मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ । तिहाड़ के दोनों बयान झूठे। मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं। मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाया और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। 250 से 320 के बीच शुगर जाती है, मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज 160-200 पर है, बावजूद इंसुलिन क्यों नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

AIIMS के डॉक्टरों ने केजरीवाल की सेहत को लेकर क्या कहा?

केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ये किस राजनीतिक दवाब में बोल रहे हैं कि मैंने कभी इंसुलिन की मांग नहीं की। केजरीवाल ने अपनी सेहत को लेकर कहा कि AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं। AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है। बता दें कि जेल प्रशासन ने कहा था कि जब इंसुलिन के लिए इतना हंगामा मचा है तो AIIMS के सीनियर डॉक्टर्स से परामर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने इंसुलिन का जिक्र ही नहीं किया।

Advertisement

कोर्ट तक पहुंची इंसुलिन की मांग

अरविंद केजरीवाल इंसुलिन लेने के लिए कोर्ट के दरवाजे तक पहुंचे हैं। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि अदालत जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने, उनके बढ़ते डायबिटीज और ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव के संबंध में रोजाना 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श देने का निर्देश दे। इस पर 22 अप्रैस सोमवार को सुनवाई होनी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

 

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 15:01 IST

Whatsapp logo