अपडेटेड 22 March 2024 at 13:52 IST
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे- हमने शराब पर आवाज उठाई, उसने इसके लिए नीति बनाई, दुख हुआ
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी है। बोले- मुझे दुख है कि जिस शराब के खिलाफ हमने आवाज उठाई उसी पर केजरीवाल ने नीति बनाई।

Anna Hazare Attacks Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़क पर हैं। इस बीच रालेगण सिद्धि से अन्ना हजारे ने बड़ा हमला केजरीवाल पर किया है। शराब नीति को लेकर अपनी राय जाहिर की।
अन्ना आंदोलन की लौ जगाने वाले अन्ना हजारे ने पहली प्रतिक्रिया में दुख जताया। इस बात का कि जिस शराब को लेकर आवाज बुलंद की उसके पक्ष में ही केजरीवाल ने नीति बना डाली।
अब सरकार करे फैसला
अन्ना ने कहा- मैंने कई बार केजरीवाल को शराब नीति बंद करने के लिए पत्र लिखा था, मेरा शराब नीति पर पत्र लिखने का मकसद अन्याय को खत्म करना था... शराब की वजह से लोगों की हत्याओं के मामले बढ़ते हैं, महिलाओं पर अत्याचार होता है, इसकी वजह से मैंने शराब नीति को बंद करने की बात की थी, लेकिन अरविंद के दिमाग में मेरी बात नहीं आई और उन्होंने शराब नीति शुरू कर दी। आखिरकार उसी शराब नीति की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया... अब सरकार ही फैसला करेगी। उन्होंने आगे कहा- मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा... कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।
10 वां समन और केजरीवाल की गिरफ्तारी
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं। इससे पहले उनकी सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह को ई़डी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा इनके अलावा बीआरएस की के कविता भी गिरफ्त में हैं। दिल्ली की नई शराब नीति कोरोना दौर में नवंबर 2021 में लागू हुई थी। शुरू से ही ये नीति विवादों में रही। बाद में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। सीबीआई ने केस दर्ज किया। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया।
Advertisement
इस बीच सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर आप नेता कार्यकर्ता उतर आए। ऐहतियातन आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी बंद रखा गया और आरपीएफ तैनात कर दी गई है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 13:13 IST