अपडेटेड 16 November 2025 at 15:08 IST

गार्ड को लालच देकर ATM ले गया, पैसे निकलवाया और...दिल्‍ली धमाके से 18 घंटे पहले नूंह में था आतंकी उमर; नया VIDEO आया सामने

आतंकी उमर नबी का नूंह में ATM के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है। दिल्ली में ब्लास्ट (10 नवंबर) से करीब 18 घंटे पहले नूंह में उमर i-20 कार लेकर ATM में कैश निकालने के लिए पहुंचा था।

Follow : Google News Icon  

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हाल ही में हुए बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। घटना से जुड़े नए CCTV सामने आ रहे हैं, जिससे चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 10 नवंबर को खुद को विस्फोटकों से उड़ाने वाले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर उमर नबी का नूंह में एक ATM के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज ब्लास्ट से महज 18 घंटे पहले का है।

आतंकी उमर नबी का नूंह में ATM के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है। दिल्ली में ब्लास्ट (10 नवंबर) से करीब 18 घंटे पहले नूंह में उमर i-20 कार लेकर ATM में कैश निकालने के लिए पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ATM में उसे कैश नहीं मिला। इसके बाद उसने ATM में मौजूद गार्ड को पैसे का लालच देकर अपने साथ शहर के दूसरे ATM में ले गया और कैश निकलवाया। इसके करीब 20 मिनट बाद कार लेकर उमर दोबारा उसी ATM के बाहर पहुंचा और गार्ड को छोड़कर चला गया।

HDFC बैंक के ATM पहुंचा था आतंकी उमर 

इसके  करीब 10 मिनट बाद उमर की कार दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर देखी गई। यहां टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में वह दिल्ली की तरफ जाता दिखा था। टोल पर लगे कैमरे में वह चेहरे पर मास्क लगाया नजर आया था। इसी दिन शाम 6.52 बजे दिल्ली में लाल किले के पास i-20 कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।उमर नबी 10 नवंबर की रात 1 बजकर 2 मिनट पर i-20 कार लेकर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के बीवा रोड पर बने HDFC बैंक के पास पहुंचा था। यह घटना ATM के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखा कि कार से उतरने के बाद उमर ने अपना चेहरा मास्क से ढका। इसके बाद वह ATM में कैश निकलवाने के लिए चला गया।

ATM के सिक्योरिटी गार्ड को दी पेशे की लालच

यहां 3 मिनट कोशिश करने के बाद भी कैश नहीं निकला। सूत्रों के मुताबिक, कैश नहीं निकला तो ATM के बाहर खड़े मोहर सिंह नाम के सिक्योरिटी गार्ड से उमर ने कहा कि उसे 50 हजार कैश चाहिए। गार्ड ने उमर से कहा कि इसकी मशीन बंद है, इसमें पैसे नहीं है। इस पर उमर ने गार्ड को लालच दिया कि अगर वह किसी ATM से कैश निकलवा देगा तो उसे 5 हजार रुपए मिलेंगे। 1 बजकर 5 मिनट पर ATM के बाहर लगे CCTV में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड उमर के साथ कार में बैठकर जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उमर गार्ड को लेकर शहर में घूमा। अलग-अलग ATM में जाकर उसने कैश निकलवाने की कोशिश की। आखिर में उसे एक ATM पर कैश मिल गया।

Advertisement

शाम को लाल किले के पास किया ब्लास्ट

इसके करीब 20 मिनट बाद यानी 1.25 मिनट पर उमर अपनी कार से गार्ड को लेकर उसी HDFC बैंक के ATM के बाहर पहुंचा, जहां वह सबसे पहले आया था। वह यहां गार्ड को छोड़कर चला गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद i-20 कार का एक और CCTV वीडियो सामने आया। रात 1.33 मिनट पर यही कार दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बने टोल पर दिखी। यह कार दिल्ली की तरफ जा रही है। दिल्‍ली धमाके से 18 घंटे पहले आतंकी उमर नूंह में था। सूत्रों के मुताबिक, नूंह से कैश निकलवाने के बाद उमर दिल्ली गया और वहां जाकर शाम को ब्लास्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें: रातभर अल-फलाह यूनिवर्सिटी में क्या कर रही थी दिल्ली ब्लास्ट वाली i20 कार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 15:08 IST