अपडेटेड 11 November 2025 at 17:44 IST

पूरा विश्वास है कि PM और सरकार जरूर उजाकर करेंगे, इसके पीछे कौन है', दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश की प्रतिक्रिया, किसने क्या कहा?

Delhi Blast: कल देर शाम यानी 10 नवम्बर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुई जोरदार धमाके के बाद पूरा देश दहल उठा है। इस ब्लास्ट के बाद कई पार्टियों का बयान आया है। कई नेताओं ने दुख जताया तो कई ने सरकार से सवाल पूछा है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Blast
दिल्ली ब्लास्ट पर राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया | Image: AP

Delhi Blast:  कल देर शाम यानी 10 नवम्बर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए ब्लास्ट से पूरा देश दहल चुका है। धमाका इतना भयानक था कि इस धमाके के बाद आसपास मौजूद कई गाड़ियां खाक हो गई थी। खबरों के मुताबिक इस धमाके में करीब 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन पर जिस i20 गाड़ी में ब्लास्ट हुआ था, उस गाड़ी का नंबर HR 26 7624 था और यह गाड़ी हम्मद सलमान नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस खबर को लेकर ताजा अपडेट है कि इस मामले को NIA को सौंप दिया गया है। इस ब्लास्ट को लेकर पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है। कई पार्टियों ने कहा कि 'पूरा विश्वास है कि PM और सरकार घटना की सभी पहलुओं को जरूर उजाकर करेंगे'

दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव का बयान

दिल्ली कार ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए कहा कि 'दिल्ली ब्लास्ट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है।' आगे कहते है कि 'इस ब्लास्ट से देश की राजधानी में भय हो गया है, तुरंत सुरक्षा प्रबंध किए जाएं'। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है'।

दिल्ली ब्लास्ट पर पीयूष गोयल का बयान

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूस गोयल ने कहा कि 'लाल किले पर हुए दुखद बम विस्फोट से हमें यह पता चलता है कि रक्षा के प्रति बेहद सचेत रहना होगा, सुरक्षा के प्रति बेहद सचेत रहना होगा, हमें आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के प्रति बेहद सावधान रहना होगा'।

दिल्ली ब्लास्ट पर राजद प्रमुख तेजस्वी यादव का बयान

लाल किला मेट्रो स्टेशन पर कर देर शाम हुए धमाके को लेकर राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने कहा कि 'दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की घटना दुखद है'। उन्होंने आगे कहा कि 'देश की राजधानी में ऐसे विस्फोट चिंताजनक और पीड़ादायक है'। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहने का वादा भी किया। उन्होंने केंद्र सरकार से गहन जांच का आग्रह भी किया है।

Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट पर राहुल गांधी का बयान

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है'। हादसे में निर्दोष लोगों की मृत्यु पर उन्होंने दुख भी जताया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Live Updates: NIA को सौंपी गई दिल्ली ब्लास्ट की जांच, गृह मंत्रालय की मीटिंग के बाद बड़ा फैसला

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 16:39 IST