अपडेटेड 24 March 2025 at 13:45 IST

AAP को लगा किस बात का डर? दिल्ली विधानसभा की चलती कार्यवाही से भाग निकले आतिशी समेत बाकी विधायक

दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी विधायकों को चेताया। उन्होंने कहा कि आप मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर ना करें। अनुरोध है आप लोग बैठ जाएं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Assembly Session
दिल्ली विधानसभा से आप विधायकों ने वॉकआउट किया. | Image: Delhi Assembly

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी के सदस्य सदन की कार्यवाही छोड़कर चले गए। सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है और मंगलवार को रेखा गुप्ता को बजट पेश करना है। हालांकि सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में शोर शराबा किया और उसके बाद खुद ही विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता विधायक अनिल शर्मा को सदन में अपनी बात रखने के लिए अनुमति दी थी। हालांकि इसके पहले आम आदमी पार्टी के विधायक 'महिला समृद्धि योजना' की राशि को लेकर हंगामा करने लगे। आतिशी समेत AAP विधायकों ने सदन में सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब आएंगे। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP विधायक जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। आतिशी भी इस दौरान अपनी कुछ बात रखने के लिए खड़ी हुईं, लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी।

स्पीकर ने AAP विधायकों को दी चेतावनी

सदन में हंगामे को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को चेताया भी। उन्होंने कहा कि आप मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर ना करें। अनुरोध है कि आप लोग बैठ जाएं। अनिल शर्मा पहले से अपनी बात रख रहे थे, जिसे उन्होंने आगे भी जारी रखा। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। अहम ये है कि दिल्ली की पिछली सरकार के कामकाज पर आने वाली नई CAG रिपोर्ट से पहले AAP विधायक सदन से चले गए। स्पीकर ने भी कहा कि CAG रिपोर्ट आने वाली है, जो शायद उनको पसंद नहीं है।

आरक्षण को लेकर संसद में खूब हुआ हंगामा- VIDEO

विपक्ष के वॉकआउट पर बीजेपी का पलटवार

अजय महावर ने इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट सदन में पेश होनी है। ये लोग (AAP) अपने ही गुनाहों से भयभीत हैं। जो चोर होता है वो अपनी परछाई से भी डरता है। बहाना लेकर ये लोग सदन से बाहर चले गए। क्योंकि उन्हें CAG रिपोर्ट के पटल को फेस नहीं करना था। ये विपक्ष की असली कहानी है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: दिल्ली के बजट में किसका मुंह होगा मीठा? रेखा गुप्ता ने दे दिया संकेत
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 13:45 IST