अपडेटेड 24 March 2025 at 16:34 IST
खीर खाकर बजट सत्र की शुरुआत, दिल्ली में विकास की रेखा खीचेंगी CM गुप्ता? दे दिया संकेत- Budget में किसका होगा मुंह मीठा?
दिल्ली का बजट ना सिर्फ रेखा गुप्ता के लिए, बल्कि बीजेपी के लिए भी मायने रखता है। वो इसलिए कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Budget 2024: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है। केंद्रीय बजट के समय संसद में हलवा सेरेमनी की तर्ज पर दिल्ली विधानसभा में खीर सेरेमनी की नई परंपरा शुरू हुई है। इसके अगले दिन वित्त मंत्री के रूप में रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी।
दिल्ली का बजट ना सिर्फ रेखा गुप्ता के लिए, बल्कि बीजेपी के लिए भी मायने रखता है। वो इसलिए कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है और ये उसका पहला बजट होगा। दिल्ली का हर वर्ग और हर क्षेत्र रेखा गुप्ता के बजट पर नजर टिकाए है। सवाल ये है कि आखिर दिल्ली की सीएम और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता बजट में किस-किस का मुंह मीठा करेंगी।
CM रेखा गुप्ता ने क्या संकेत दिए?
हालांकि रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट से पहले संकेत दे दिए हैं कि ये किन लोगों के लिए खास होने वाला है। रेखा गुप्ता कहती हैं कि हमने बजट को दिल्ली का विकास और खीर की मिठास के साथ जोड़ा है। दिल्ली के इतिहास में पहली बार खीर सेरेमनी हुई है। खीर सेरेमनी की दिलचस्प बात ये रही कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग से जुड़े लोगों को इस आयोजन में बुलाया। खीर का भोग प्रभु राम को लगाने के बाद सबसे पहले बजट बनाने और उसमें मदद करने वाले अधिकारियों को मुंह मीठा कराया गया। बजट सत्र के लिए बुलाई गई दिल्ली विधानसभा से पहले ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार 'खीर' समारोह में हिस्सा लेने के लिए जुटे। उनका भी मुंह मीठा कराया गया।
रेखा गुप्ता कहती हैं कि हम लोग झुग्गी-झोपड़ियों में गए और लोगों से जाना कि बजट में उन्हें क्या चाहिए। हमने छात्रों, युवा और कामगार लोग क्या चाहते हैं, इस पर काम किया। इस बार का बजट डबल इंजन सरकार का ऐसा स्वरूप होगा, जिसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। दिल्ली मीठे स्वाद को चख पाएगी।
Advertisement
इन लोगों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा?
रेखा गुप्ता के बयानों और खीर सेरेमनी में खास मेहमानों को बुलाए जाने के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली के बजट में उन्हें तोहफे मिलने वाले हैं। इन मेहमानों में ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार भी शामिल थे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली सरकार बजट में बड़ा तोहफा दे सकती है। बीजेपी विधायक करनैल सिंह कहते हैं- 'व्यापारियों और दुकानदारों समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया। मीठी खीर, मीठा बजट।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 13:04 IST