अपडेटेड 7 May 2025 at 21:54 IST
15 मिनट तक दिल्ली ब्लैकआउट, मॉकड्रिल के तहत इंडिया गेट समेत कई इलाकों में बुझी बत्तियां, छाया रहा अंधेरा
नई दिल्ली में कुछ देर के लिए घना अंधेरा छा गया, जब गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के तहत राजधानी के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया।
- भारत
- 2 min read

Delhi blackout mock drill : नई दिल्ली में बुधवार रात कुछ देर के लिए घना अंधेरा छा गया, जब गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के तहत राजधानी के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया। खान मार्केट, इंडिया गेट, विजय चौक और कर्तव्य पथ जैसे क्षेत्रों में रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक सभी स्ट्रीट लाइट्स और बाहरी लाइटिंग बंद रही। मॉक ड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले या आपात स्थिति में देश की तैयारियों को परखना था।
इस अभ्यास में एयरफोर्स की हॉटलाइन से लेकर बंकरों की सफाई, नियंत्रण कक्षों का सक्रिय संचालन, अग्निशमन और नागरिक सुरक्षा सेवाओं का परीक्षण शामिल रहा। दिल्ली के अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुजरात के सूरत और कई शहरों में भी इसी तरह के ब्लैकआउट किए गए। राजधानी में प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति भवन को इस ब्लैकआउट से बाहर रखा गया। कई इलाकों में लोग पहले से सतर्क थे, लेकिन अचानक अंधेरे में डूबती दिल्ली ने बताया कि वह किसी भी आपात स्थिति को लेकर तैयार है।
दिल्ली एयर पोर्ट और बीजेपी मुख्यालय पर मॉक ड्रिल
दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, BJP मुख्यालय में व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। खान मार्केट में भी 15 मिनट अंधेरा छाया रहा।
नई दिल्ली के कई इलाकों में होगा ब्लैकआउट
आज राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्र में आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। नई दिल्ली का पूरा इलाका अंधेरा होते ही ब्लैकआउट किया जाएगा। पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पुरी नई दिल्ली इलाके की लाइट्स बंद की जाएगी। जिसमे स्ट्रीट लाइट्स भी शामिल होंगी। 15 मिनट से 20 मिनट तक ये ब्लैक आउट किया जाएगा। इंडिया गेट, विजय चौक, कर्तव्य पथ पर ब्लैक आउट किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 21:54 IST