अपडेटेड 1 January 2026 at 14:55 IST
तारिक रहमान के वतन वापसी से भारत-बांग्लादेश रिश्तों में कम होगी तल्खी? जयशंकर गए ढाका तो राजनाथ ने उच्चायोग पहुंच खालिदा को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने बांग्लादेश हाई कमीशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने खालिदा जिया के निधन पर एक शोक संदेश पर हस्ताक्षर भी किए।
- भारत
- 3 min read

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 जनवरी को नई दिल्ली स्थिति बांग्लादेश हाई कमीशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी। बीते कुछ दिनों भारत-बांग्लादेश के बीच जारी तनाव को देखते हुए, राजनाथ सिंह का बांग्लादेशी दूतावास जाना बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। गुरुवार को रक्षा मंत्री नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग पहुंचे और वहां शोक पुस्तिका में हस्ताक्षर कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
राजनाथ सिंह ने खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा किया है। रक्षा मंत्री ने पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन से गहरा दुख पहुंचा है और उनके परिवार तथा बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लंबी बीमारी के बाद खालिदा जिया का निधन
बता दें कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया का 30 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे 80 वर्ष की थीं। खालिदा जिया दशकों तक राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली हस्ती रहीं। सालों के सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र बहाल करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। तीन बार बांग्लादेश की कमान उन्होंने संभाली।
Advertisement
अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे जयशंकर
बुधवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ खालिदा जिया को संसद परिसर के निकट जिया उद्यान में उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके मकबरे में दफनाया गया। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे।भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव की देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर का बांग्लादेश जाना और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बांग्लादेशी दूतावास जाना बड़ी घटना मानी जा रही है।
खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिले जयशंकर
विदेश मंंत्री एस जयशंकर ने ढाका में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात करने उनके घर भी पहुंचे थे। एस जयशंकर भारत की ओर से उनका ढांढस बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र भी तारिक रहमान को सौंपा था। बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदुओं की हत्या की जा रही है।
Advertisement
भारत-बांग्लादेश रिश्तों में कम होगी तल्खी?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के बाद विदेश मंत्री का ये पहला दौरा है। अब देखना होगा कि क्या दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएंगे? तारिक रहमान दोनों देशों के रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई कदम उठाएंगे, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश के भावी पीएम के रूप में देखा जा रहा है। तारिक रहमान ने अल्पसंख्यों पर हो रहे हमले को गलत बताया था।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 14:55 IST