Advertisement

अपडेटेड 11 July 2024 at 17:38 IST

21% डिस्काउंट के बाद Zepto ने 140 रुपये में बेचा 100 ग्राम धनिया, बवाल मचने पर अब दे रहा सफाई

Viral: गुरुग्राम में जेप्टो पर महज 100 ग्राम धनिया 22% डिस्काउंट के साथ 131 रुपये में बिका। वहीं, प्रीमियम धनिया की कीमत तो 141 रुपये है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
coriander price on zepto
जेप्टो पर धनिया की कीमत देख दंग हुए लोग | Image: Shutterstock, X

Zepto Coriander Price: आज की डिजिटल होती दुनिया में ऑनलाइन सामान मंगवाने का चलन काफी बढ़ गया है। घर का छोटे से छोटा सामान आसानी से हमें ऑनलाइन मिल जाता है, लेकिन कई बार ऐसा करना महंगा भी पड़ जाता है। क्योंकि ऑनलाइन सामान की कीमत में अंतर होता है।

दरअसल, इन दिनों जेप्टो में 100 ग्राम धनिया जिस कीमत पर बिका, वह बहस का मुद्दा बन गया है। सोशल मीडिया पर धनिया का दाम देखकर लोगों की आंखे फट्टी की फटी रह गई। लोग इसके लिए कंपनी की काफी आलोचना करते नजर आए। इसके बाद जेप्टो को खुद सामने आकर पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ी।

वायरल हुए जेप्टो के स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से जेप्टो का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखने मिला कि कैसे गुरुग्राम में जेप्टो पर महज 100 ग्राम धनिया 22% डिस्काउंट के साथ 131 रुपये में मिल रहा है। वहीं, प्रीमियम धनिया की कीमत तो 141 रुपये प्रति 100 ग्राम है। इसमें भी 21% की छूट मिल रही है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जेप्टो का ये स्क्रीनशॉट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इस पर यूजर्स ने बहस छेड़ दी। हर कोई धनिया का रेट देखकर दंग रहा और कंपनी पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने इस पर हैरानी जताई तो कुछ यूजर्स मजे भी लेने पड़े। एक शख्स ने कहा, "इतने पैसों में तो मैं ड्राई फ्रूट्स खा लूं।" दूसरे यूजर ने कहा, "अब कोई धनिया मुफ्त में नहीं देगा।" एक और यूजर ने लिखा, "क्या ये धनिया सोने के साथ आता है?" कई यूजर्स इसको लेकर जेप्टो पर भड़कते नजर आए।

कंपनी ने दी सफाई

इसके बाद जेप्टो ने सामने आकर पूरे विवाद पर सफाई दी। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "भारत की सबसे तेजी से बढ़ती उपभोक्ता इंटरनेट कंपनी जेप्टो अपने ग्राहकों की चिंताओं को तुरंत और पारदर्शी तरीके से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक सिस्टम गड़बड़ी की वजह से हमारे प्लेटफॉर्म पर कुछ चीजों की कीमतों में असमानताएं देखने को मिली। इस वजह से धनिया समेत कई चीजों के लिए कुछ असामान्य प्राइज टैग दिखे।" जेप्टो ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि समस्या का समाधान हो गया है और सही कीमतें अब प्लेटफॉर्म पर दिख रही है।

यह भी पढ़ें: 'धक्का दिया..मुझे पागल कुत्ते ने काटा...', दिल्ली मेट्रो में 2 महिलाओं के बीच तीखी बहस; VIRAL VIDEO

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 17:38 IST