अपडेटेड 21 April 2025 at 15:01 IST
रुड़की में दहेज के लिए बहू की हत्या, गाड़ी न मिलने पर फांसी पर लटकाया, शरीर पर कई जगह चोट के निशान
उत्तराखंड के रुड़की में दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लिब्बरेड़ी गांव में विवाहिता नूरीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

उत्तराखंड के रुड़की में दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लिब्बरेड़ी गांव में विवाहिता नूरीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि गाड़ी न मिलने पर ससुरालवालों ने फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। नूरीन के शरीर और गले पर गंभीर घावों के निशान मिले हैं, जिससे मामला हत्या की ओर इशारा करता है।
उत्तराखंड के रुड़की स्थित मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरेड़ी गांव में एक दर्दनाक दहेज हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान नूरीन के रूप में हुई है, जिसकी 4 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में नूरीन के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
गाड़ी की मांग करते थे ससुराल वाले- मृतका की मां
मृतका की मां का कहना है कि नूरीन के पति सुलेमान और उसके परिवार वाले लगातार गाड़ी की मांग कर रहे थे। जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई, तो नूरीन को प्रताड़ित किया गया, और अंततः फांसी पर लटकाकर उसकी जान ले ली गई। नूरीन के गले और शरीर पर गहरे घावों के निशान मिले हैं, जिससे यह महज़ आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या का मामला प्रतीत होता है।
तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसकी मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह मामला एक बार फिर दहेज के नाम पर हो रही क्रूरता और सामाजिक विफलता को उजागर करता है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 15:01 IST